काम की खबर : आज से बीना और कोटा के बीच चलेगी अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन, यह है समय
बीना-कोटा-बीना के बीच अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन आरंभ होने से हजारों यात्रियों को प्रतिदिन इसका फायदा मिलेगा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 14 Feb 2024 07:16:03 AM (IST)
Updated Date: Wed, 14 Feb 2024 07:16:03 AM (IST)
HighLights
- अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन से हजारों यात्रियों को प्रतिदिन फायदा मिलेगा।
- ट्रेन प्रतिदिन बीना स्टेशन से शाम 5.20 बजे प्रस्थान कर, 6.08 बजे मुंगावली पहुंचेगी।
- मेमू स्पेशल ट्रेन शाम 7.05 बजे अशोकनगर, रात 8.35 बजे गुना रुकेगी।
नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भारतीय रेलवे ने 14 फरवरी से बीना-कोटा-बीना के बीच अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इससे हजारों यात्रियों को प्रतिदिन फायदा मिलेगा।
प्रतिदिन बीना स्टेशन से शाम 5.20 बजे प्रस्थान
रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से शाम 5.20 बजे प्रस्थान कर, 6.08 बजे मुंगावली पहुंचेगी।
शाम 7.05 बजे अशोकनगर पहुंचेगी
बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन शाम 7.05 बजे अशोकनगर, रात 8.35 बजे गुना रुकेगी। इसके बाद बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन अगले दिन रात 12.50 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।
प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 3.15 बजे प्रस्थान
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार ट्रेन 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 3.15 बजे प्रस्थान करेगी। शाम 7.10 बजे गुना, रात 8.09 बजे अशोकनगर और रात 9.06 बजे मुंगावली और रात 10.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।