भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा-2021 में राजधानी की तीन लड़कियों ने सफलता हासिल की है। इसमें आल इंडिया रैंक में ऋजु श्रीवास्तव ने 124वीं, लिपी नगायच ने 140वीं और सोनाली सिंह परमार ने 187वीं रैंक हासिल की है। तीनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। इन्होंने बताया कि हर दिन देश-दुनिया की खबरों पर नजर रखें और एकाग्रचित होकर तैयारी करें तो सफलता जरूर मिलती है। बता दें कि तीनों ने खुद ही घर में पढ़ाई की और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर सफलता पाई। इसमें किसी ने इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाई तो किसी ने इंटरनेट मीडिया का सहारा लेकर देश-दुनिया के घटनाक्रमों पर नजर रखी।
ऋजु श्रीवास्तव- आल इंडिया रैंक-124वीं
पिता का नाम- योगेंद्र आर्य, भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी, कृषि विभाग
माता का नाम - शोभा श्रीवास्तव, गृहिणी
खुद पर भरोसा रखें
नई जेल निवासी ऋजु श्रीवास्तव ने श्रीराम कालेज दिल्ली विवि से 2019 में बीए आनर्स किया था। इसके बाद भोपाल आ गई थीं। इसके बाद लगातार तैयारी की। उनका यह दूसरा प्रयास था। उन्होंने सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स से 12वीं पास किया था। उन्होंने कहा कि जब मैं 11वीं कक्षा में थीं तो एक दिन स्कूल के कार्यक्रम में आइएएस अधिकारी सुधीर कोचर भाषण देने आए थे। उन्हें देखकर मुझे प्रेरणा मिली कि प्रशासनिक सेवा में ही जाना है। 24 साल की ऋजु श्रीवास्तव ने कहा कि खुद पर भरोसा रखें और सकारात्मक सोच रखें। उन्होंने कहा कि कठिन परीक्षा है तो दोस्तों और अभिभावकों के साथ और पारिवारिक कार्यक्रमों में बैलेंस बनाकर चलें। उनका कहना है कि इंटरनेट मीडिया से दूरी नहीं बनाएं, बल्कि समय प्रबंधन कर चलें तो तैयारी अच्छी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि इस परीक्षा के तैयारी के लिए सबकुछ छोड़ दें, क्योंकि मानसिक दबाव कम करने के लिए दोस्तों और अभिभावकों से बातचीत करते रहना चाहिए।
सफलता के मंत्र
- 8 से 10 घंटे की पढ़ाई की।
- लगातार कांसेप्ट क्लियर कर तैयारी की।
- इंटरनेट मीडिया से भी जुड़ी रहीं।
लिपि नगाइच- आल इंडिया रैंक- 140वीं
पिता का नाम- डा. उमाशंकर नगाइच, संचालक, जवाहर बाल भवन
माता का नाम- नीलिमा नगाइच, गृहिणी
इंटरनेट मीडिया की मदद से की करेंट अफेयर्स की तैयारी
शिवाजी नगर की रहने वाली 23 वर्षीय लिपि नगाइच ने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। वर्तमान में लिपि सरोजनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय से राजनीति विज्ञान विभाग से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने बीए एक्सीलेंस कालेज से 2019 में बीए आनर्स राजनीतिशास्त्र से किया है। इन्होंने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से 12वीं पास किया है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही मेरा सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था। इस कारण विषय भी उसी हिसाब से लिया। इसके बाद कालेज से ही तैयार कर रही हूं। मेरे नाना व नानी का सपना था कि मैं सिविल सर्विसेज में ही जाऊं। लिपि कहती हैं कि मैंने हर दिन आठ से दस घंटे की पढ़ाई की। इंटरनेट मीडिया से मेरे करेंट अफेयर्स की तैयारी हुई। करेंट अफेयर्स के लिए मैं ट्वीटर के जरिए जानकारी लेती रहती थी। उन्होंने कहा कि कोचिंग जरूरी है, ऐसा नहीं कह सकते हैं। एक्सीलेंस कालेज के डायरेक्टर डा. प्रज्ञेश अग्रवाल ने कहा कि लिपि पढ़ने में काफी तेज थी। 2016-18 में एक्सीलेंस कालेज में टाप किया था। उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया था।
सफलता के मंत्र
-हर दिन करेंट अफेयर्स पर नजर रखें।
-इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव रहें। दुनिया भर की जानकारी मिलेगी।
-हर टापिक पर कांसेप्ट क्लियर रखें।
सोनाली सिंह परमार- आल इंडिया रैंक-187वीं
पिता का नाम-राजेंद्र परमार, सहायक निदेशक, कृषि विभाग
माता का नाम-अर्चना परमार, सहायक निदेशक, कृषि विभाग
इंटरनेट मीडिया से बनाई दूरी, मिली सफलता
शिवाजी नगर की रहने वाली 22 वर्षीय सोनाली सिंह परमार ने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है। इन्होंने आठवीं तक की पढ़ाई सीहोर से की। इसके बाद भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसेफ स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर किया है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए सोनाली ने कहा कि मेरा माता-पिता दोनों सरकारी विभाग में पदस्थ थे तो मैंने भी बचपन से प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना देखा था। सोनाली ने कहा कि मेरी प्रेरणा आइएएस प्रीति मैथिल नायक हैं, जो कृषि विभाग की निदेशक हैं। उन्होंने मुझे दिशा दिखाई, हर कदम में मदद की।
सफलता के मंत्र
-इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाएं।
-हर दिन समाचार पढ़ें और सुनें।
- हर दिन करेंट अफेयर्स में अपडेट रहें।