Urvashi Rautela in Bhopal: भोपाल की तरह सुहावना है मेरा फिल्मी सफर - उर्वशी
एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए भोपाल आईं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने अभिनय सफर के साथ-साथ जिंदगी से जुड़े बाकी पहलुओं पर बात की।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 20 Jul 2023 09:53:02 AM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Jul 2023 09:53:02 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मैंने अपने करियर की शुरुआत माडलिंग से की और मिस इंडिया भी बनी। इसके बाद फिल्मों में अभिनय की यात्रा शुरू हुई और कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन तब भी मैं कहूंगी कि मेरा फिल्मी सफर आपके शहर भोपाल की तरह ही सुहावना है, जहां घाटियों से लेकर तालाब और हरियाली है। ये कहना है फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का। भोपाल में शूट हुई फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं उर्वशी फिर शहर में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने नवदुनिया के साथ बातचीत में पहाड़ों (गृहराज्य उत्तराखंड) से लेकर मायानगरी (मुंबई) तक के सफर के बारे में बताया।
उर्वशी कहती हैं जीवन में शार्टकट जैसी चीज कुछ नहीं है। हर सफल व्यक्ति अपने हार्डवर्क से ही एक मुकाम तक पहुंचता है। मैंने भी मेहनत की है और उसकी वजह से आज ऊंची फीस वाली कलाकार हूं। कहते हैं न कि बिना मरे स्वर्ग नहीं मिलता। शिखर तक पहुंचने के लिए आपको हर एक सीढ़ी चढ़नी होती है। बालीवुड में बिना किसी लाबिंग के अपने काम और करियर पर फोकस किया। हालांकि माडलिंग मेरे लिए पहले प्यार की तरह है। फिल्मों के कई प्रोजेक्ट्स के बावजूद आज भी माडलिंग करती हूं। हाल ही में पेरिस फैशन वीक में शामिल हुई थी। इसके पहले इजराइल के शो में भी जा चुकी हूं, जो कि ऐतिहासिक रहा था। इसमें मैं 27 वर्ष की उम्र में यंगेस्ट जूरी बनी थी और भारत को वापस मिस यूनिवर्स का क्राउन मिला था।
हिंदी, तेलुगु या कन्नड़ नहीं, सभी हैं भारतीय फिल्म
हिंदी, तेलुगु या कन्नड़ कोई भी भाषा में फिल्म बने, मैं हर फिल्म को भारतीय फिल्म के रूप में देखती हूं। टालीवुड हो या बालीवुड, यहां तक कि बंगाली या कोई अन्य क्षेत्रीय फिल्म भी क्यों न हो, हमें उसे एक भारतीय फिल्म के नजरिए से देखना चाहिए, जबकि लोग साउथ वर्सेज बालीवुड करते हैं। इसकी बजाय हमें फिल्मों की पाइरेसी पर बात करनी चाहिए। हमारी कई फिल्में पाइरेसी की शिकार होती हैं। इस पर यदि कोई कानून बनाया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा।
आज भी शांति, सुकून और हरियाली से भरा है भोपाल
अभिनेत्री ने कहा कि करीब 10 साल पहले अपनी पहली फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' की शूटिंग के लिए भोपाल आई थी। इस पूरे एक दशक में जैसे सबकुछ वैसा ही है। आज भी यहां शांति, सुकून और हरियाली है, जो हम मुंबई जैसे शहरों में मिस करते हैं। मुझे घूमने और नई जगहों को देखना पसंद है। यदि समय मिला तो यहां के रमणीय स्थलों पर घूमने जरूर जाऊंगी।