नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने निर्णय लिया है कि वह बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए अवकाश के दिनों में भी बिल भुगतान केंद्र खोलेगी।इससे उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार बिल का भुगतान कर सकेंगे।
बिजली कंपनी के अनुसार नौ अगस्त रक्षाबंधन, 16 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी, सभी शनिवार दो अगस्त, 23 अगस्त, 30 अगस्त और सभी रविवार तीन अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त, 24 अगस्त और 31 अगस्त को बिल भुगतान केंद्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुले रहेंगे।
भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग, पश्चिम, पूर्व, दक्षिण और उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय ,दानिश नगर, मिसरोद, मंडीदीप में बिल भुगतान केंद्र उक्त अवकाश के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।
कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन से कैश के जरिए बिल भुगतान, ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी ने निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केंद्र, बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
बिजली कंपनी द्वारा निम्नदाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर उनके कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। साथ ही अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है। इसी प्रकार उच्चदाब उपभोक्ताओं को प्रति बिल कैशलेस भुगतान पर 100 रुपये से 1000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।उपभोक्ता एमपीआनलाइन, कामन सर्विस सेंटर, कंपनी पोर्टल, फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप व उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान कर सकते हैं।