Vande Bharat Express: सभी वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी बैटरियों की होगी जांच, रेलवे बोर्ड का निर्णय
Vande Bharat Express: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बैटरी बाक्स में आग लगने के बादनिर्णय।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 18 Jul 2023 09:23:59 PM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Jul 2023 09:23:59 PM (IST)

Vande Bharat Express: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। देश के अलग-अलग रेल मंडलों से चलने वाली सभी वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी बैटरी व उसके बाक्स की जांच की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को जांच करने के लिए आदेश जारी कर दिया है।
यह निर्णय सोमवार को मप्र के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बैटरी बाक्स में आग लगने की घटना के बाद लिया है। कुरवाई के कल्हार स्टेशन के पास लगी आग के बाद ट्रेन को करीब तीन घंटे तक रोकना पड़ा था।
आग लगने के कारण निकली लपटों ने कोच के बाहरी हिस्से को आधी ऊंचाई तक अपनी चपेट में ले लिया था। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई थी।
वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में जो बैटरियां पावर सप्लाई के लिए लगी हैं, वे सभी मेधा इलेक्ट्रिकल कंपनी की हैं। यही बैटरियां भोपाल से इंदौर व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अलग-अलग मंडलों से होकर चल रहीं ज्यादातर वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में लगी हैं।
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता राहुल सिंह ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के जिस रैक के कोच के बैटरी बाक्स में आग लगी थी, उसकी जांच के साथ-साथ भोपाल से इंदौर व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जबलपुर के बीच चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस की बैटरी व बाक्स की जांच भी शुरू कर दी है।
इन दोनों ट्रेनों के रैक में कोई खामी नहीं मिली है। आग लगने की घटना को लेकर की जा रही जांच की रिपोर्ट आने में पांच दिन लगेंगे। इन दोनों ट्रेनों में से एक ट्रेन जबलपुर व दूसरी रतलाम रेल मंडल की है। दोनों ही मंडल अपने स्तर पर भी जांच कर रहा है।
इनका कहना है
वंदे भारत एक्सप्रेस में सुरक्षा से जुड़े सभी प्रमुख हिस्सों को देख रहे हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के जिन रैकों में मेधा इलेक्ट्रिकल कंपनी की बैटरियां लगी हैं, उनकी जांच भी शुरू कर दी है। इसके अलावा सभी वंदे भारत ट्रेनों में बैटरियों की जांच की जाएगी।
- योगेश बवेजा, एडीजी पीआर, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली