नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। गांधीनगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी उमावि की एक शिक्षिका अनीता श्रीवास्तव का बच्चे से पैर दबवाते हुए एक वीडियो बहुप्रसारित हो गया।मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य से की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच होगी। इधर शिक्षिका ने पैर दबवाने की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि चार महीने पहले वे दुर्घटना का शिकार हो गई थीं।
ऑपरेशन हुआ और पैर में रॉड और प्लेट्स डालनी पड़ी। उन्होंने हाल ही में स्कूल आना शुरू किया है। शुक्रवार को कक्षा में प्रवेश करते समय गेट पर टूटी टाइल्स से बने गड्ढे में उनका पैर मुड़ गया। वे दर्द से तिलमिला उठीं। बच्चों ने उन्हें संभालकर कुर्सी पर बैठाया और एक बच्चा प्रेमभाव से पैर को सीधा करने की कोशिश कर रहा था। किसी बच्चे से पैर दबवाना मेरा उद्देश्य नहीं था। शिक्षिका का कहना था कि वे इस स्कूल में 2011 से हैं और सभी बच्चे बहुत प्यारे हैं।
- गांधीनगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी उमावि की शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव का एक बच्चे से पैर दबवाते हुए वीडियो बहु प्रसारित हो रहा है। इसे लेकर प्राचार्य और शिक्षिका को नोटिस जारी किया जाएगा। - एनके अहिरवार, जिला शिक्षा अधिकारी
- शिक्षिका अनिता श्रीवास्तव का बच्चे से पैर दबवाते हुए वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। मामले में सोमवार को शिक्षिका से पूछताछ की जाएगी। - एपी सिंह, प्राचार्य, शासकीय महात्मा गांधी उमावि
इसे भी पढ़ें... MP में रुकी हैं 25 हजार से अधिक भर्तियां, रोजगार पंजीयन को लेकर नहीं हो सका निर्णय