मुस्लिम धर्मगुरु से थुकवाकर फलों पर पानी छिड़का, Video Viral होने पर हंगामा
मिसरोद में एक फल व्यापारी की दुकान पर मुस्लिम धर्मगुरू का थूक मिला पानी फलों पर छिड़कने की खबर फैलने से हंगामा हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फल व्यापारी पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर मिसरोद थाने पर धरना दिया।
Publish Date: Mon, 11 Aug 2025 08:31:01 PM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Aug 2025 09:53:12 PM (IST)
भोपाल में फलों पर थूकने का Video Viralनईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मिसरोद में एक फल व्यापारी की दुकान पर मुस्लिम धर्मगुरू का थूक मिला पानी फलों पर छिड़कने की खबर फैलने से हंगामा हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फल व्यापारी पर केस दर्ज करने की मांग को लेकर मिसरोद थाने पर धरना दिया।
पानी ठेले पर रखे फलों पर छिड़क दिया
वहीं शिकायत पर पुलिस ने अशोकागार्डन निवासी फल विक्रेता सलीम खान को हिरासत में लिया है, उस पर अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस के अनुसार मिसरोद थाने के पास एक फल विक्रेता सलीम ने किसी धर्मगुरू को पानी से भरी बॉटल दी थी, जिसे मुंह के पास लगाने के बाद धर्मगुरू ने उसे वापस फल विक्रेता को दिया, और उसने वह पानी ठेले पर रखे फलों पर छिड़क दिया।