- रेल पटरी जोड़ने के काम के चलते हुई परेशानी
- मिसरोद के पास तीसरी रेल लाइन को मौजूदा लाइनों से जोड़ने लिया था ब्लॉक
- निर्धारित समय से आधे घंटे देरी से पूरा हुआ काम
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
हबीबगंज से इटारसी के बीच बुधवार को छह यात्री ट्रेनें 30 मिनट से लेकर दो घंटे तक खड़ी कर दी गईं। इसके कारण हजारों यात्री परेशान हुए। ये ट्रेनें इटारसी से हबीबगंज की तरफ आ रही थीं, इन्हें मिसरोद में चल रहे पटरी जोड़ने के काम में हुई देरी के कारण खड़ा करना पड़ा। ब्लॉक शाम 4.30 बजे से शाम पौने छह बजे तक लिया गया था, लेकिन काम 6.15 बजे पूरा हुआ।
----------
: इन यात्री ट्रेनों को रोका
ट्रेन नंबर नाम यहां रोका कब से कब तक घंटे
12721 दक्षिण एक्स. औबेदुल्लागंज शाम 4.15 से 6.15 2ः00
14623 पातालकोट एक्स. बरखेड़ा शाम 4.15 से 6.15 2ः00
12967 चेन्नई-जयपुर एक्स. बुदनी शाम 5.10 से 6.25 1ः15
11464 सोमनाथ एक्स. होशंगाबाद शाम 5.06 से 6.24 1ः18
12615 जीटी एक्स. पोवारखेड़ा शाम 5.40 से 6.20 0ः40
12779 गोवा एक्स. पवारखेड़ा शाम 6.09 से 6.26 0.17
---------
पटरी जोड़ने के लिए ब्लॉक लिया था, जो निर्धारित समय से 30 मिनट तक देरी से चला। इसके कारण कुछ ट्रेनों को हबीबगंज से इटारसी के बीच रोककर चलाना पड़ा।
- आईए सिद्दीकी, प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल
--------------------
--------------------
- इधर, कोहरे के कारण सचखंड एक्सप्रेस 10.30 घंटे देरी से भोपाल पहुंची
उत्तर भारत की तरफ से आने वाली अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस बुधवार को 10.30 घंटे की देरी से भोपाल पहुंची। इसके अलावा दूसरी ट्रेनें भी देरी से आईं। इसके कारण भोपाल, हबीबगंज, बीना, इटारसी में यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। कोहरे के कारण ट्रेनें देरी से आ रही हैं।
-----------
उत्तर भारत की ओर से लेट आने वाली ट्रेनें
ट्रेन देरी से आईं
तमिलनाडु एक्स. 3.13 घंटे
कर्नाटक एक्स. 3 घंटे
भोपाल एक्स. 3.08 घंटे
दक्षिण एक्स. 3.23 घंटे
श्रीधाम एक्स. 2.53 घंटे
तेलंगाना एक्स. 9 घंटे
अमृतसर नांदेड़ एक्स. 10.30 घंटे
मालवा एक्स. 3.25 घंटे
अमृतसर एक्स. 1.43 घंटे
गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 7 घंटे
पुष्पक एक्स. 6 घंटे
कुशीनगर एक्स. 9.13 घंटे
छत्तीसगढ़ एक्स. 1.50 मिनट
जीटी एक्स. 2.45 घंटे
पंजाब मेल एक्स. 3.15 घंटे
शताब्दी एक्स. 1.23 घंटे
जोधपुर-भोपाल एक्स. 3.02 घंटे
कामायानी एक्स. 6.53 घंटे
--------------
--------------
00 शताब्दी एक्सप्रेस के कोच से उठा धुआं, भोपाल के यात्रियों में मचा हड़कंच
भोपाल। शताब्दी एक्सप्रेस के कोच सी-10 में धमाके की आवाज के साथ अचानक धुआं उठा। यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री दूसरे कोच में भागने लगे। इतने में रेलवे ने भी एनाउंसमेंट कर कोच खाली करने की सलाह दी तो यात्रियों में दहशत और बढ़ गई। दो से तीन मिनट में कोच खाली हो गया। इस बीच कई यात्रियों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। कुछ तो कोच में गिर भी गए, जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं। कुछ समय बाद पता चला कि शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकला था। जिसे ठीक किया गया। घटना मंगलवार को हबीबगंज से दिल्ली जाते समय फरीदाबाद के पास की है। कोच में ज्यादातर यात्री भोपाल, हबीबगंज, झांसी व ग्वालियर के थे। कोच सी-10 की 44 नंबर बर्थ पर भोपाल से नई दिल्ली का सफर कर रहे पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन को बार-बार रोका गया। जिस कोच में घटना हुई, उसमें बैठे यात्रियों को दूसरे कोचों में बैठने की जगह नहीं मिली, जिससे उन्हें परेशान होना पड़ा। ट्रेन बुधवार तड़के 3 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची।
-----------