Bhopal Railway News: रुकिए, आपकी जान कीमती है... जल्दबाजी में न करें रेलवे फाटक पार
Bhopal Railway News: भोपाल में रेलकर्मियों ने दी जल्दबाजी में फाटक पार करने वाले लोगों को दी समझाइश!
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Fri, 11 Jun 2021 02:44:35 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jun 2021 02:44:35 PM (IST)

Bhopal Railway News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अरे भाई, ये क्या कर रहे हैं आप? अजी तनिक रुकिए। आपकी जान बहुत कीमती है। जल्दबाजी में रेलवे फाटक पार मत करिए। इससे आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। ट्रेन के गुजर जाने के बाद पहले फाटक पूरी तरह खुल तो जाने दीजिए। अगर आप किसी क्रॉसिंग पर पहुंचें और दूसरी तरफ का फाटक बंद हो जाए तो बिल्कुल भी वाहन रेलवे ट्रैक पर मत डालिए। कुछ इसी तरह की समझाइश भोपाल रेल मंडल के रेलकर्मियों ने गुरुवार को रेल फाटक पार करने की कोशिश कर रहे कुछ राहगीरों को दी है।
भोपाल रेल मंडल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरुकता दिवस मनाया। इसी उपलक्ष्य में रेलकर्मियों को रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सतर्क रहने हेतु जागरूक करने की यह कवायद की गई। इस अवसर पर डीआरएम उदय बोरवणकर ने आम नागरिकों से अपील की कि रेलवे फाटक पार करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतें। ऐसा करने से रेलवे ही नहीं, आपकी खुद की भी सुरक्षा होगी।
बारिश के सीजन में जलभराव से निपटने भोपाल रेलवे ने की तैयारी
रेलमंत्री पीयूष गोयल को यह निर्देश जारी किया कि किसी भी रेल मंडल में बारिश के दौरान जलभराव के कारण रेल परिवहन बाधित नहीं होना चाहिए। इस संदर्भ में भोपाल रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर हम पूर्व से सजग हैं और मानसून पूर्व सभी तैयारियां कर ली हैं। पुल-पुलियाओं की सफाई कर दी है। पानी के बहाव को रोकने वाले अवरोधों को चिन्हित कर हटा दिया है। मंडल में रेलवे ट्रैक के किनारे सर्वे का काम पूरा करा लिया है। नालियां बना दी है। जहां पूर्व से नालियां बनी थीं, उनकी सफाई कर दी गई है। डीआरएम उदय बोरवणकर ने खुद इन कामों की समीक्षा की है।