सुभाष नगर अंडरब्रिज के पास मेट्रो रेल डिपो बनाने के लिए नर्मदा की 1000 एमएम डाया वाली 1.3 किमी पाइप लाइन को शिफ्टिंग किया जाना है। निगम के मुख्य अभिंयता (जलकार्य) उदित गर्ग ने बताया कि सोमवार रात तीन बजे शिफ्टिंग का काम शुरू किया गया है, जिससे तय वक्त पर 23 नवंबर को रात तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद 24 नवंबर से सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। हालांकि इसका खामियाजा नर्मदा जलापूर्ति के भरोसे रहने वाली शहर की पांच लाख से अधिक आबादी को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को नर्मदा जलापूर्ति से जुड़ी टंकियां नहीं भर सकी। जिससे 40 से अधिक इलाकों में पानी सप्लाई नहीं हुई। यह स्थिति बुधवार को भी रहेगी। इधर, शिफ्टिंग में देरी का सीधा सा असर तीसरे दिन की सप्लाई पर पड़ेगा।
यहां आज पानी की आपूर्ति नहीं
निगम अधिकारियों के मुताबिक निगम अधिकारियों के मुताबिक वेटनरी, बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्लाशाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्नाा नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाभ नगर, आईएसबीटी एरिया, गौतम नगर, बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावत खुर्द, वेदवती कालोनी, बरखेड़ा पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर जे-सेक्टर, सोनागिरी ए-सेक्टर, इंद्रुपरी बी-सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ-सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी आदि इलाकों में पानी सप्लाई नहीं होगी।