Weather Of MP: चार दिन और जारी रहेगा बारिश का सिलसिला... भोपाल, इंदौर सहित 16 से ज्यादा जिलों में होगी बूंदाबांदी
मौसम प्रणालियों के असर से हवा के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है, जिसके चलते बादल छाए हुए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो रही है। गुरुवार दोपहर में भोपाल में तीन मिलीमीटर बारिश हुई।
Publish Date: Fri, 09 May 2025 09:05:39 PM (IST)
Updated Date: Sat, 10 May 2025 02:34:59 AM (IST)
बारिश के आसार रहेंगे। (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। मौसम प्रणालियों के असर से हवा के साथ नमी आने का सिलसिला बना हुआ है, जिसके चलते बादल छाए हुए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो रही है। गुरुवार दोपहर में भोपाल में तीन मिलीमीटर बारिश हुई। सबसे अधिक 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान खजुराहो में दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक छिटपुट बारिश होने का सिलसिला अभी तीन-चार दिनों तक बना रह सकता है। हालांकि अब तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सैलाना, धार, रतलाम, इंदौर, सिवनी, जबलपुर, टीकमगढ़, उज्जैन व मंडला में बारिश हुई है। भोपाल, शहडोल एवं चंबल संभाग के जिलों में बूंदाबांदी हुई।
मौसम विज्ञानी पीके रायकवार ने बताया कि हवा के साथ नमी आ रही है। इस वजह से गरज-चमक के साथ अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिनों तक और बना रह सकता है।
ये मौसम प्रणालियां हैं सक्रिय
- वर्तमान में उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर गुजरात से अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के पास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।
एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अरब सागर से नमी आने के कारण अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो रही है। इस तरह की स्थिति अभी बने रहने की संभावना है। हालांकि अब तापमान बढ़ने लगा है।