Weather Updates : मध्य प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू, अगले कुछ दिनों तक ऐसा होगा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले तीन-चार दिन तक रुक-रुककर हो सकती है बारिश।
By Hemant Upadhyay
Edited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Tue, 06 Aug 2019 08:10:31 PM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Aug 2019 07:27:50 AM (IST)

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के क्षेत्र के असर से प्रदेश के अनेक स्थानों पर झमाझम बरसात होने के आसार बन गए हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक बुधवार को इस सिस्टम के गहरे अवदाब के क्षेत्र में तब्दील होकर आगे बढ़ने की संभावना है। इससे बुधवार-गुरुवार को ग्वालियर, चंबल, रीवा, भोपाल, सागर संभाग में अच्छी बरसात होगी। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बरसात भी हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक जबलपुर में 39.2, पचमढ़ी में 34.0, सागर में 31, ग्वालियर में 20, रायसेन में 17, रीवा में 7.0, भोपाल में 3.6, बैतूल में 2 मिमी. बरसात हुई।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम गुरुवार को गहरे अवदाब का क्षेत्र बनकर आगे बढ़ेगा। इसके अतिरिक्त वर्तमान में मानसून द्रोणिका (ट्रफ) गंगानगर, हिसार, मैनपुरी, मिर्जापुर, रांची, जमशेदपुर से होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
एक अन्य ट्रफ दक्षिण गुजरात से उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी उड़ीसा से होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन तीन सिस्टम के कारण प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात का दौर शुरू हो गया है। शुक्ला के मुताबिक बरसात का दौर रुक-रुककर 3-4 दिन तक जारी रहने की संभावना है।
![naidunia_image]()