नागपुर -समस्तीपुर के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, इटारसी, भोपाल स्टेशनों से होकर गुजरेगी
ट्रेन 01208 समस्तीपुर -नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर स्टेशन से रात 11:45 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन शुक्रवार को रात 11:50 बजे भोपाल, तीसरे दिन शनिवार को रात 1:55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।
Publish Date: Tue, 08 Oct 2024 06:52:39 PM (IST)
Updated Date: Tue, 08 Oct 2024 06:52:39 PM (IST)
ट्रेन की प्रतीकात्मक तस्वीर।HighLights
- ट्रेन 01207 नागपुर -समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है।
- 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर चलेगी।
- सुबह 10:40 बजे चलकर शाम 5:40 बजे भोपाल भोपाल पहुंचेगी।
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। त्योहार के सीजन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इससे अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा प्रदान की जाएगी। ट्रेन 01207-01208 नागपुर -समस्तीपुर-नागपुर के बीच तीन-तीन ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन भोपाल मंडल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
ट्रेन 01207 नागपुर -समस्तीपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को नागपुर स्टेशन से 10:40 बजे प्रस्थान कर, दोपहर 3:45 बजे इटारसी, शाम 5:40 बजे भोपाल एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 01208 समस्तीपुर -नागपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर स्टेशन से रात 11:45 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन शुक्रवार को रात 11:50 बजे भोपाल, तीसरे दिन शनिवार को रात 1:55 बजे इटारसी एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 7 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी।