मंडी बामौरा में महिला ने दिया चार पैरों वाली बच्ची को जन्म, भोपाल के एम्स में होगी नवजात की सर्जरी
ग्राम जोनाखेड़ी निवासी महिला ने दिया है बच्ची को जन्म। बच्ची के शरीर में शौच का रास्ता भी नहीं।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 24 Aug 2023 10:08:40 AM (IST)
Updated Date: Thu, 24 Aug 2023 10:08:40 AM (IST)
प्रतीकात्मक चित्रHighLights
- महिला की चौथी संतान है बच्ची!
- ग्राम जोनाखेड़ी की रहने वाली है महिला।
- जन्मजात विकृति को देख डाक्टर भी हैरान।
भोपाल/बीना, नवदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश के सागर जिले में स्थित मंडी बामौरा कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए पहुंची एक महिला ने चार पैर वाली बच्ची को जन्म दिया है। इस बच्ची को देखकर डाक्टर भी हैरान रह गए। जन्मजात विकृति के चलते बच्चे को
एम्स भोपाल रैफर किया गया है। यहां नवजात बच्ची का चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद उसकी सर्जरी की जाएगी।
महिला की चौथी संतान है बच्ची
मंडी बामौरा स्वास्थ्य केंद्र के डा राजेश प्रजापति ने बताया कि विदिशा के कुरवाई तहसील में स्थित ग्राम जोनाखेड़ी निवासी फूलसिंह प्रजापति की 25 वर्षीय पत्नी धनुषबाई ने चौथी बच्ची को जन्म दिया है। इसके चार पैर हैं और बच्ची के शरीर में शौच का रास्ता भी नहीं है। जन्म के समय बच्ची का वजन साढ़े तीन किलो से अधिक था। जन्मजात विकृति देख बच्ची को विदिशा जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां से उसे भोपाल एम्स भेजा गया है। News updating...