- कुशीनगर के पहिए से निकला धुआं
भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
अमृतसर से होकर नांदेड़ जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस सोमवार 4.07 घंटे देरी से भोपाल पहुंची। उत्तर भारत की तरफ से आने वाली दूसरी ट्रेनें भी एक घंटे तक की देरी से आई हैं। वहीं इटारसी की तरफ से बीना की तरफ जाने वाली कुछ ट्रेनें भी 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक की देरी से हबीबगंज व भोपाल स्टेशन पहुंची। तब तक यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। इन दिनों ट्रैफिक ब्लॉक व जगह-जगह चल रहे रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस के काम के चलते ट्रेनों की रफ्तार पर मामूली असर पड़ा है।
दिल्ली की तरफ से देरी से आने वाली ट्रेनें
ट्रेन देरी से आई
12716 अमृतसर नांदेड एक्स. 4.07 घंटे
12622 तमिलनाडु एक्स. 45 मिनट
12156 भोपाल एक्स. 30 मिनट
11016 कुशीनगर एक्स. 2.10 घंटे
12920 मालवा एक्स. 1.23 घंटे
12533 पुष्पक एक्स. 45
12541, गोरखपुर-लटीटी एक्स. 3.51 घंटे
12650, संपर्क क्रांति एक्स. 1.02 घंटे
12002 शताब्दी एक्स. 20 मिनट
12616 जीटी एक्स. 1.02 घंटे
12138 पंजाब मेल एक्स. 2.55 घंटे
11072 कामायानी एक्स. 37 घंटे
------------
कुशीनगर एक्सप्रेस के पहिए से उठा धुआं
गोरखपुर से मुंबई जा रही कुशीनगर एक्सप्रेस के गार्ड डिब्बे के पहिए से सोमवार अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं ब्रेक जाम होने के कारण निकला था। घटना विदिशा व सलामतपुर सेक्शन के बीच की है। धुआं निकलता देख गार्ड ने वॉकी-टॉकी की मदद से लोको पायलट को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया था। गार्ड डिब्बे को अलग कर ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। घटना के कारण उक्त ट्रेन करीब सवा घंटे खड़ी रही। पूर्व से भी ट्रेन एक घंटे की देरी से चल रही है इसके कारण यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर 2.10 घंटे की देरी पहुंची। तब तक यात्रियों को परेशान होना पड़ा।