नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पार्टियों में नशे की लत लगाकर युवतियों से शोषण और युवकों से ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का सरगना यासीन और शाहवर के मोबाइल ड्रग्स नेटवर्क के राज खोल रहे हैं। खास तौर पर यासीन अहमद के सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बने अकाउंट्स से पुलिस को अहम जानकारी मिली है।
विभिन्न अकाउंट्स की जांच करने पर यासीन की 'ड्रग्स चैट' और फोटो गैलरी भोपाल में चल रहे नशे का नेटवर्क खोल रही है। इन चैट और फोटो में जिसमें यासीन किसी न किसी प्रकार के ड्रग्स को लेकर लोगों से बात करता था। या फिर ड्रग्स पार्टियों में उनके फोटो दिखाई दिए हैं। साइबर सेल की मदद से उसके सोशल मीडिया अकाउंट की गहन जांच की गई, जिसमें यह पता चला कि वह न सिर्फ स्वयं ड्रग्स का उपभोक्ता था, बल्कि कई कॉलेजों और प्राइवेट पार्टी आयोजकों से उसका संपर्क था।
इसके अलावा आरोपितों से पूछताछ के जरिए भी पुलिस कुछ संदिग्धों तक पहुंच रही है। पुलिस ने ऐसे करीब 20 लोगों से पूछताछ की है। हालांकि अब तक मामले में किसी को आरोपित नहीं बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि संदिग्धों के पास से पुख्ता सबूत न मिलने पर उन्हें छोड़ दिया है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को आरोपित यासीन अहमद को कोर्ट में पेश किया और उसे पांच दिन की रिमांड पर लिया। पुलिस 30 जुलाई तक उससे पूछताछ करेगी। वहीं यासीन की निशानदेही पर राजस्थान गई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा है। पूछताछ में यासीन ने राजस्थान से ड्रग्स खरीदकर भोपाल में खपाने की बात कबूली थी। जिसके बाद पुलिस दो दिन पहले उसे राजस्थान लेकर पहुंची, लेकिन उसकी निशानदेही पर कोई भी तस्कर राजस्थान से नहीं पकड़ा गया है। पुलिस ने नए सिरे से पूछताछ के लिए आरोपित को ओर पांच दिन की रिमांड पर लिया है।
शनिवार को क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध हथियार और ड्रग्स सप्लाई को लेकर यासीन के संपर्क में रहने वाले जगजीत सिंह जग्गा और अंश चावला को पकड़ा है। यासीन के मोबाइल में दोनों से जुड़ी चैट और फोटो मिलने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। वे जैसे ही दिल्ली से वापस भोपाल पहुंचे तो पुलिस ने एयरपोर्ट के बाहर ही उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
जगजीत सिंह बीएसएसएस कॉलेज का पुराना छात्र है, वह कॉलेज की नाइट पार्टियों में अक्सर जाता है, जिससे उसके कॉलेज छात्रों को ड्रग्स बेचने के मामले में पूछताछ की जा रही है। साथ ही यासीन को अवैध हथियार उपलब्ध करवाने की शंका भी है। जग्गा प्लंबिंग से जुड़ा व्यापार करता है। वहीं हिरासत में लिया दूसरा युवक अंश चावला न्यूमार्केट क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालित करता है। उससे भी ड्रग्स सप्लाई को लेकर पूछताछ की जा रही है।
ब्लैकमेलिंग का फरियादी बोला- मुझे भी ड्रग्स दिया
इधर, यासीन के मोबाइल में मिले युवक से मारपीट के वीडियो के जरिए पुलिस ने पीड़ित की पहचान की थी। पीड़ित माज नामक युवक ने तलैया थाने में इसकी शिकायत शुक्रवार देर रात दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले उसकी मुलाकात यासीन से हुई थी। तब यासीन ने उसे एक पार्टी में ड्रग्स दिया था। साथ ही कुछ दिन पहले एक युवती से बात करने को लेकर यासीन ने उससे मारपीट भी की थी। साथ ही वीडियो भी बनाया था।
शनिवार को पुलिस ने यासीन और शाहवर की निशानदेही पर 5.42 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरा क्षेत्र के बरखेड़ा पठानी में बने पुराने क्वार्टर के पास तीन युवक आटो में स्मैक रखकर बैठे थे और वे ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपितों को पकड़ा और उनके पास से स्मैक जब्त की। तीनों आरोपित मिक्की साहू, शैलेन्द्र वर्मा और तोहिद खान कटाराहिल्स क्षेत्र के रहने वाले हैं।