- 22 से 25 तक अलग-अलग जोन कार्यालय में होगी बैठक
भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि।
शहर की 106 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के लिए मंगलवार से नगर निगम वार्ड वार, कॉलोनीवार कॉलोनाइजरों और रहवासियों की बैठक बुलाएगा। लगातार चार दिन अलग-अलग जोन में बैठक होगी, इसके लिए तारीख और समय तय किया गया है।
चर्चा के बाद निगम द्वारा तैयार कराए गए कॉलोनी के ले-आउट व नक्शों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिर किस कॉलोनी के विकास कार्य में कितना खर्च आएगा और प्रति रहवासी कितना विकास शुल्क देना होगा, इस पर निर्णय होगा। अंत में टेंडर जारी कर वहां विकास कार्य कराए जाएंगे।
बता दें कि निगम पहले चरण में निगम ने 11 अप्रैल को 27 अवैध कॉलोनियों की सूची जारी की थी। फिर 19 अप्रैल को 24 कॉलोनियों और 5 मई को 55 अवैध कॉलोनियों की सूची जारी की थी। इस तरह कुल 106 कॉलोनियों को नियमितीकरण की प्रक्रिया में शामिल किया गया है। इसके दावे आपत्तियां भी बुलाए गए थे। जिनके निराकरण के बाद इन पर अंतिम निर्णय लिया जाना है।
------
जोन 1 बैरागढ़ः मंगलवार को जोन क्रमांक 1 बैरागढ़ में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहवासियों व संबंधित कॉलोनाइजरों से चर्चा होगी। इसमें नंदा नगर, गृह निर्माण समिति, कैलाश नगर, लाउखेड़ी, सान्या फार्म हाउस कालोनी सीटीओ बैरागढ़, नीलगिरी फेस-2 सीटीओ बैरागढ़, ग्राम लाउखेड़ी, भैंसाखेड़ी के पास ग्राम के बाहर, बैरागढ़ कला आदि कॉलोनियां शामिल हैं।
-----
जोन 10 व 14 में: बुधवार को जोन 10 के कार्यालय में सुबह 11 से 2 बजे तक चांदबड खुशीपुरा फेस-2 व फेस-3 तथा जोन 14 के कार्यालय में 11 से 2 बजे तक पत्रकार द्विवेदी नगर, खजूरी कला भोपाल के रहवासियों व कालोनाईजर्स से चर्चा की जाएगी।
--------
जोन 16ः गुरुवार को जोन क्रमांक 16 के कार्यालय में सुबह 11 से शाम 5.30 बजे तक चर्चा होगी। इसमें किरन नगरी फेस-3 नरेला शंकरी, बिहारी कालोनी भानपुर ब्रिज के सामने, ग्राम रासलाखेड़ी, चौरसिया नगर, भानपुर (कल्याण नगर के पीछे), शिव नगर फेस-2 एवं फेस-3, डेंटल कालेज के पीछे भानपुर जे।के। नगर , श्रृंगार नगर, संतोष नगर (ग्राम कोलुआ) सांई नगर, उमा विहार के पीछे कालोनी (ग्राम कोलुआ), कैलाश नगर फेस-2 एवं फेस-3, सेमरा कला के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स को बुलाया गया है।
--------
जोन 17ः शुक्रवार को जोन क्रमांक 17 के कार्यालय में सुबह 11 से शाम 5.30 बजे तक मोहनी नगर, ग्राम नेवरी (गैस राहत के मकान के पीछे, करोंद), कमलेश नगर, ग्राम पलासी, एहसान नगर, बायपास रोड, करोंद कला क्वाटर्स गैस राहत मकान के पास, प्रजा नगर, प्रजापति नगर शबरी नगर के पीछे, ग्राम रासला खेड़ी नीलकंठ कालोनी (जनता-3 के पास) भानपुर भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के पीछे, कुलदीप नगर ग्राम रसूल्ली बायपास करोंद, राजवंश कालोनी, बायपास रोड करोंद, अहिंसा नगर जैन कालोनी, करोंद बायपास रोड, भोपाल, केनन नगर/शिवा नगर मित्तल कालेज के पास करोंद के रहवासियों एवं कालोनाईजर्स से चर्चा होगी।
-------
यह होगा फायदा
कॉलोनी नियमित होने के बाद यहां रहने वाले लोगों को बैंक से कर्ज ले सकेंगे। यहां नियमानुसार बिल्डिंग परमिशन भी जारी हो सकेगी। बड़ा फायदा यह होगा कि निगम द्वारा इन कॉलोनियों में भी विकास कार्य हो सकेंगे। पहले अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य कराने का प्रावधान नहीं था।