नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीयन प्रक्रिया जारी है। इन पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक मांग वाले बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने की शुक्रवार को अंतिम तिथि समाप्त हुई।
दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की फीस 30 हजार रुपये है। बीएड में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। विद्यार्थियों को आवंटित आनलाइन केंद्रों की सूचना अलग से एमपी आनलाइन के माध्यम से दी जाएगी। वहीं डीएलएड के दो वर्षीय पाठ्यक्रम 2024-26 के लिए भी पंजीयन शुरू हो चुके हैं।
इसके लिए अर्हता 12वीं में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। किसी सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त प्राथमिक स्कूल में अध्ययन का अनुभव और वर्तमान में नियमित शिक्षक के रूप में कार्यरत होना अनिवार्य है। इस पाठ्यक्रम की फीस 19,200 रुपये है। इसमें प्रवेश के लिए परीक्षा भी 24 अक्टूबर को ही होगी।
भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू)ने दिसंबर सत्र के सत्रांत परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सामान्य शुल्क के साथ आवेदन 15 अक्टूबर तक किए जा सकेंगे। इसके बाद विलंब शुल्क भी लगेगा।दिसंबर 2024 की सत्रांत परीक्षाएं दो दिसंबर से शुरू हो सकती हैं।
सत्रांत परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा फार्म ( प्रोजेक्ट सबमिशन और प्रैक्टिकल परीक्षा) जमा करने के लिए आनलाइन लिंक समय-सारिणी और आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ ओपन किया गया है। यूजी-पीजी प्रोग्राम, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट, सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष के लिए पंजीयन और दूसरे या तीसरे वर्ष के लिए फिर से पंजीयन उम्मीदवार परीक्षा फार्म भर सकते हैं।