नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। सूखी सेवनिया इलाके में एक युवक ट्रेन से कट गया, पुलिस का कहना है कि घटनास्थल देखने के बाद मामला खुदकुशी का लग रहा है। करीब पांच महीने पहले उसकी मां की मौत हो गई थी। उसका अपनी मां से बहुत अधिक जुड़ाव था। मां की मौत का गहरा सदमा उसे लगा तथा वह गुमसुम रहने लगा।
गुरुवार को दोपहर उसने सूखी सेवनिया स्टेशन के पास ट्रेन के सामने लगा दी। इसी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय विकास वाल्मिक सूखी इलाके में रहता था। बगैर बताए वह घर से निकला था। घर से निकलने के थोड़ी देर बाद ही उसने अपना मोबाइल स्विच आफ कर लिया। परिवार के लोगों ने काल किया तो तो फोन नहीं लगा। उन्होंने विकास की तलाश शुरू कर दी।
इसी दौरान सूचना मिली कि सूखी सेवनिया स्टेशन के पास एक युवक की लाश पटरी पर पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वजन मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान विकास के रुप में की गई है। पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि विकास की मां की पांच महीने पहले मौत हो गई थी। उसके के बाद से ही विकास दुखी रहने लगा था। परिवार में वह अपने पिता और भाई से भी कम बात करता था। माना जा रहा है कि उसने मां की मौत के सदमे के कारण ही खुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने के पहले उसने इंस्टाग्राम पर ''मिस यू मां लिखा था।
भोपाल। आनंद नगर में एक बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस फांसी लगाने के कारणों की जांच कर रही है। पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 18 वर्षीय ईशू रंजन आनंद नगर इलाके के मानक बिहार में रहता था। वह सैम कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था। बुधवार रात को वह अपने रूम में था, सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, जवाब न मिलने पर झांक कर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला।