भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रविवार को भोपाल रेल मंडल के भोपाल, हबीबगंज, इटारसी व बीना समेत सभी स्टेशनों से प्रारंभ होने वालीं 32 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। हालांकि, रविवार रात 10 बजे के पूर्व चलने वाली रेवांचल, भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस रात 10 बजे के बाद चलेगी।
---------
- ये ट्रेनें रहेंगी रद
ट्रेन नंबर नाम
11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्स.
11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्स.
12155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्स.
22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्स.
22163/22164 भोपाल-खजुराहो-भोपाल एक्स.
22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्स.
22187/22188 हबीबगंज-अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी एक्स.
61631/61632 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू एक्स.
61633/61634 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू एक्स.
12854/12853 भोपाल-दुर्ग -भोपाल अमरकंटक एक्स.
14814 भोपाल-जोधपुर एक्स.
19324 भोपाल-डॉ। अम्बेडकर नगर इंटरसिटी एक्स.
59394 भोपाल-दाहोद फास्ट पैसेंजर
59320 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर
11273/11274 इटारसी-कटनी-इटारसी पैसेंजर
51671/51672 इटारसी-सतना-इटारसी पैसेंजर
51601/51602 बीना-कटनी मुडवारा पैसेंजर
51602 कटनी-बीना पैसेंजर
51607/51608 बीना-गुना-बीना पैसेंजर
51609/51610 बीना-गुना-बीना पैसेंजर
51611/51612 कोटा-बीना-कोटा पैसेंजर
51885/51886 बीना-दमोह-बीना पैसेंजर
51883/51884 बीना-ग्वालियर-बीना पैसेंजर
59342 बीना-नागदा पैसेंजर
18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्स.
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्स.
18237 गरवा रोड़-अमृतसर छत्तीसगढ एक्स.
14623 छिंदवाड़ा -दिल्ली सराय रोहिल्ला पातालकोट एक्स.
12160 जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट एक्स.
12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्स.
12188 छत्रपति शिवाजी महाराज टमिंनस-जबलपुर गरीब रथ एक्स.
19809/19810 कोटा-जबलपुर-कोटा एक्स.
--------------
ये ट्रेनें रात 10 बजे के बाद चलेंगी
- भोपाल प्रतापगढ एक्स. (12183) भोपाल से रात 10.15 बजे चलेगी।
- हबीबगंज -रीवा एक्स. (12185) हबीबगंज से 10.30 बजे चलेगी।
- रीवा-हबीबगंज एक्स. (12186) रीवा से 10.15 बजे चलेगी।