ठगों की अय्याशी देख सभी हैरान... ATM में टेप लगाकर उड़ाते थे रुपए, छह आरोपी पकड़ाए
बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र में एटीएम में पारदर्शी टेप लगाकर रुपये ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। स्थानीय लोगों की सतर्कता से पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरोह खुद को पत्रकार बताकर भ्रमित करता था। पुलिस ने बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Publish Date: Thu, 05 Jun 2025 06:48:36 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Jun 2025 08:21:40 PM (IST)
बुरहानपुर में एटीएम से रुपए चुराने वाले ठग गिरफ्तार।HighLights
- एटीएम में टेप लगाकर रुपये चुराने की ठगी।
- लालबाग क्षेत्र में छह आरोपी पुलिस ने पकड़े।
- खुद को पत्रकार बताकर देते थे लोगों को चकमा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। बुरहानपुर शहर में साइबर ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड के बाद एटीएम में टेप लगाकर रुपये उड़ाने की एक नई ठगी की वारदात का खुलासा हुआ है। बुधवार रात लालबाग क्षेत्र के एक एटीएम में इसी तरह की ठगी की कोशिश कर रहे एक गिरोह के छह सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
क्षेत्र के कुछ लोगों की सतर्कता के चलते यह गिरोह रंगे हाथों पकड़ा गया। गिरोह के अन्य सदस्य रावेर और महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में ठगी करने गए हुए हैं।
टेप चिपका कर करते थे एटीएम से रुपये गायब
- एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि यह गिरोह एटीएम से नकदी निकालने वाले स्लॉट में पारदर्शी टेप चिपका देता था। ग्राहक एटीएम में कार्ड लगाकर ट्रांजेक्शन करता था, तो पूरी प्रक्रिया सफल होने के बावजूद रुपये बाहर नहीं आते थे। ग्राहक इसे तकनीकी गड़बड़ी समझ कर बिना पैसा लिए वहां से लौट जाता था। उसके बाद ठग टेप निकालकर एटीएम में फंसे रुपये निकाल लेते थे।
बुधवार रात लालबाग क्षेत्र के एक एटीएम में उन्होंने इसी तरह का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों को कुछ संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह हुआ। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर छह ठगों को पकड़ लिया। खुद को पत्रकार बता कर करते थे भ्रमित
- पूछताछ में सामने आया है कि ठगों के वाहन पर 'प्रेस' लिखा हुआ था। वाहन का नंबर यूपी 32 क्यूके 2294 है। गिरोह के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश के कानपुर और फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं।
- पुलिस के मुताबिक ये ठग खुद को पत्रकार बताकर लोगों को चकमा देते हैं। वे बुरहानपुर में तुलसी माल स्थित महंगे होटल ‘ग्रैंड शिवम’ में ठहरे हुए थे।
सोशल मीडिया पर संदिग्धों की फोटो जारी
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है। एसपी ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्य रावेर और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में ठगी करने निकले हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। इंटरनेट मीडिया पर संदिग्धों की तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
पुलिस ने दी चेतावनी और सुझाव
एसपी पाटीदार ने कहा कि किसी एटीएम में कोई गड़बड़ी दिखाई दे, तो उसका उपयोग न करें। तुरंत बैंक या पुलिस को सूचना दें। किसी भी अनजान व्यक्ति से मदद न लें। न ही एटीएम पिन साझा करें। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है।