बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुगल बादशाह शाहजहां की प्रिय बेगम मुमताज महल की 391वीं जयंती पर डीएटीसी और पर्यटन विभाग ने तीन दिवसीय मुमताज फेस्टिवल का आयोजन किया है। शुक्रवार को पदाधिकारियों ने आहूखाना स्थित उनकी कब्रगाह पर अशोक का पौधा रोपकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान डीएटीसी के कमरुद्दीन फलक के अलाव उदासीन आश्रम के महंत भी मौजूद थे। सभी ने अशोक के पौधे रोपते हुए संकल्प लिया कि बुरहानपुर शहर को हरा भरा बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। कमरुद्दीन फलक ने मुमताज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ताजमहल का निर्माण इन्हीं मुमताज के कारण हुआ है। यदि यह बुरहानपुर में बनता तो इसी जगह पर बनता। तकनीकी कारणों से यहां ताजमहल नहीं बनाया जा सका था। इस दौरान मुकेश दरबार, मेघा भिड़े, आयुषी, मंसूर सेवक आदि ने भी अपने विचार रखे। पौधों की सुरक्षा के लिए उद्योगपति संजय अग्रवाल ने ट्री गार्ड उपलब्ध कराए। फलक ने बताया कि शनिवार सुबह रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर उनकी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया जाएगा। दानिश स्कूल में बुरहानपुर के ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
शहर में नौ नए स्थानों पर पर लगे अठारह सीसीटीवी कैमरे
पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में पुलिस की सिटी सर्विलांस योजना के तहत शहर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता व इनकी मदद से कई घटनाओं में मिली सफलता को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है। शहर के नौ नए स्थानों पर 18 सीसीटीवी कैमरे और लगाए जा रहे हैं। लालबाग क्षेत्र के नेहरू मांटेसरी स्कूल, कोतवाली क्षेत्र के कादरिया बुरहानी स्कूल, सेवासदन स्कूल, सेवासदन कालेज, शिकारपुरा स्थित गणेश स्कूल, निमाड़ वैली स्कूल, इंदिरा कालोनी शराब दुकान, बस स्टैंड स्थित देशी शराब दुकान और शिकारपुरा क्षेत्र में हाइवे पर स्थित शराब दुकान में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये सभी कैमरे आठ मेगा पिक्सल के हाई क़्वालिटी नाइट विजन हैं। इन सभी कैमरों को फाइबर केबल के माध्यम से सीसीटीवी कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इन क्षेत्रों की चौबीस घंटे निगरानी की जाएगी। ज्ञात हो कि जिले में पिछले सात माह में 180 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।