नेपानगर/बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नेपानगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नेपानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के स्टापेज बंद होने से परेशान हैं। नेपानगर में अभी एकमात्र कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन रुक रही है। पठानकोट एक्सप्रेस के स्टापेज की काफी दिनों से मांग की जा रही थी। जिसे देखते हुए रेलवे ने 01057-58 पठानकोट एक्सप्रेस 11 अप्रैल से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नेपानगर में भी रुकेगी, लेकिन इसका समय बदल गया है। स्टापेज से आम यात्रियों के साथ ही विद्यार्थी और रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को लाभ पहुंचेगा।
पठानकोट 01057-58 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई अमृतसर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई विशेष 10 अप्रैल से मुंबई से प्रतिदिन व 13 अप्रैल से अमृतसर से प्रतिदिन शुरू होगी। पहली ट्रेन मुंबई की ओर से डाउन में 11 अप्रैल को सुबह 8.13 बजे नेपानगर आकर 8.15 बजे यहां से खंडवा की ओर रवाना होगी। जबकि अप में यह ट्रेन शाम में 3.58 बजे आकर 5 बजे बुरहानपुर के लिए रवाना होगी। इसे डेली स्पेशल के नाम से चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि लाकडाउन लगने के बाद से रेलवे ने अनेकों ट्रेनों को बंद कर दिया था। जिसमें मुंबई अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस भी शामिल थी। इस ट्रेन के बंद होने से अप डाउनर्स, नौकरी पेशा वर्ग, विद्यार्थी बहुत ज्यादा परेशानी झेल रहे थे। अब यह 11 अप्रैल से प्रतिदिन ट्रेन नेपानगर में रूकेगी।
भुसावल मंडल में इन स्टेशनों पर रहेगा स्टापेज- खंडवा, नेपानगर, बुरहानपुर, रावेर, सावदा, भुसावल।
39.1 डिग्री पर पहुंचा तापमान
खंडवा। शनिवार को दिन व रात के तापमान में कमी दर्ज की गई। दिन का तापमान शुक्रवार को रहे 39.5 डिग्री से कम होकर 39.1 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं रात का तापमान भी 21 डिग्री से कम होकर 20.4 डिग्री पर पहुंच गया। दिन के तापमान में 0.4 डिग्री व रात के तापमान में 0.6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।