बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा गुरुवार को जिले के दौरे पर आए। उन्होंने बुरहानपुर शहर में निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र का भी भ्रमण किया। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों व टीकाकरण के कार्य का जायजा लिया। वहीं बुरहानपुर के पुराने तहसील कार्यालय परिसर व पूरे क्षेत्र का बारीकि से मुआयना किया और यहां पर नए शापिंग काम्प्लेक्स और पार्किंग एरिया की संभावनाओं का जायजा लिया। हाउसिंग बोर्ड से अधिकृत किए गए खंडवा के ठेकेदार से भी यहां पर शापिंग काम्प्लेक्स के निर्माण को लेकर चर्चा की।
इंदौर संभागायुक्त शर्मा ने तहसील कार्यालय बुरहानपुर पहुंचकर संबंधित क्षेत्र में बनने वाले शापिंग माल एरिया का अवलोकन किया। शापिंग माल के प्लान की आवश्यक जानकारी ली। अफसरों के अनुसार यहां पर करोड़ों की लागत से नया शापिंग काम्प्लेक्स और पार्किंग एरिया बनेगा। हाउसिंग बोर्ड द्वारा इसके लिए एक निर्माण एजेंसी को काम सौंपा गया है। इसके साथ ही संभागायुक्त ने टीकाकरण स्थल सावित्रीबाई फुले कन्या स्कूल का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित टीका लगवा चुके युवाओं से उन्होंने टीके के संबंध में चर्चा की। जिले में खेलकूद के लिए चिन्हित स्थान व नवीन तहसील कार्यालय के लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह, जिला पंचायत सीईओ अदिति गर्ग, एसडीएम केआर बडोले, एसडीएम दीपक चौहान, जनपद पंचायत सीईओ केके खेड़े, निगमायुक्त बीडी भूमरकर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना का जायजा लिया
संभागायुक्त शर्मा ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत स्वीकृत ग्रामीण नल जल योजनाओं के तहत ग्राम पंचायत दहीनाला में निर्माणाधीन पानी की टंकी और असीर ग्राम पंचायत में पानी की टंकी का निरीक्षण किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खरगोन मंडल अधीक्षण यंत्री डीएल सूर्यवंशी ने योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रभारी कार्यपालन यंत्री बुरहानपुर आरके बुंदेला ने बताया कि ग्राम पंचायत दहीनाला व असीर में पानी की टंकी की क्षमता एक लाख लीटर है। जिसके माध्यम से ग्राम के हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। संभागायुक्त ने ग्राम पंचायत दहीनाला सरपंच से घरों में पानी की उपलब्धता, शौचालय निर्माण की जानकारी ली।
निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करें, संभागायुक्त ने की ग्रामीणों से चर्चा
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि दहीनाला स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी का तय समय में निर्माण कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। पानी की टेस्टिंग, टोटी वाला नल कनेक्शन लगवाए जाएं। उन्होंने जल का महत्व बताते हुए कहा कि अनावश्यक बहने वाले पानी को रोकने की व्यवस्था करें। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की तथा आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उनके द्वारा असीर ग्राम पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका से बच्चों की संख्या, टीकाकरण एवं अन्य जानकारी प्राप्त की गई।
सीएम के बाद इंदौर संभागायुक्त ने भी की जिले में कोरोना संक्रमण नियंत्रण की सराहना
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के बाद इंदौर संभागायुक्त पवन कुमार शर्मा ने भी जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने लिए किए गए कामों की सराहना की। संभागायुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कोविड-19 की रोकथाम और बचाव को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कोरोना पर नियंत्रण स्थापित करने और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा कार्ययोजनाओं से अवगत कराया। इंदौर संभागायुक्त शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर संभाग में कोविड के प्रकरणों में कमी आई है। बुरहानपुर जिला पूरे मध्य प्रदेश में मॉडल के रूप में उभरा है। उन्होंने बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कार्य कर रही जिला प्रशासन की संपूर्ण टीम की प्रशंसा की तथा कहा कि यह गौरव की बात है कि बुरहानपुर जिला कोरोना नियंत्रण में एक आईडियल के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले में रोको टोको अभियान, मास्क की अनिवार्यता और दी जा रही छूट के साथ सख्ती से निगरानी की जाए। जिससे जिले में संक्रमण की दर न बढ़े। बैठक के बाद उन्होंने कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित कोविड-19 मॉनीटरिंग टीम कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी, एसडीएम केआर बडोले, एसडीएम दीपक चौहान, सीएमएचओ डॉ. एमपी गर्ग, सिविल सर्जन डॉ शकील खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।