बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में अलर्ट किया गया है। कलेक्टर प्रवीणसिंह के निर्देश पर महाराष्ट्र बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाई गई है। महाराष्ट्र की ओर से आ रहे लोगों को बगैर आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
बॉर्डर पर पुलिस व प्रशासन के कारिंदे महाराष्ट्र की ओर से आने वाले लोगों को बगैर रिपोर्ट के वापस लौटा रहे हैं। किसी भी शर्त पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाने का ही नतीजा है कि महाराष्ट्र का यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बाहर से आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। खासकर महाराष्ट्र की ओर से आ रहे यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। वहीं यात्रियों के नाम व नंबर भी रजिस्टर में लिखे जा रहे हैं। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को जांच के बाद कुछ दिन क्वारंटाइन रहने की भी हिदायत दी जा रही है। फिलहाल अब तक की जांच में यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
चोरी-छिपे कच्चे रास्तों से आने वाले वाहनों को जब्त कर रहे : प्रतिबंध के बावजूद कच्चे रास्तों से चोरी-छिपे आने वाले वाहनों को भी जब्त किया जा रहा है। गत दिनों पुलिस व परिवहन विभाग ने तीन बसों को जब्त किया था। इन बस संचालकों पर केस भी दर्ज किया गया है। बॉर्डर की रास्तों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। गौरतलब है कि वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है।
ओपन बुक परीक्षा-विद्यार्थियों
को दी जानकारी
बुरहानपुर। शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर के माध्यम से बीए द्वितीय वर्ष के समस्त विद्यार्थियों को शनिवार को मुख्य अतिथि डॉ. आरके चौहान, कला विभाग प्रभारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा गुगल मीट के माध्यम से ओपन बुक परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों से ओपन बुक परीक्षा के संबंध में आने वाली समस्याओं को जानकर उनका निराकरण किया। ओपन बुक परीक्षा के संबंध में गूगल मीट के माध्यम से जुडकर महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य डॉ. सुशील सोमवंशी ने विश्वविद्यालय की गाइडलाइन को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया। संचालक परीक्षा प्रभारी मोहम्मद रफीक अंसारी ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थी स्वयं के द्वारा ए-4 साईज या रजिस्टर के पेज की 16 पेज की कॉपी में उत्तर लिखकर 10 जुलाई 2021 तक महाविद्यालय में अनिवार्यतः जमा करें। एनएसएस प्रभारी डॉ. लक्ष्मण रजाने ने आभार माना।