
नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। जिले के धूलकोट क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार मुन्ना पुत्र रामसिंग निवासी करोनिया फालिया खामनी की मौके पर मौत हो गई, जबकि रमेश पुत्र जगला 30 वर्ष और कालिया पुत्र सुखलाल 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र धूलकोट पहुंचाया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि मृतक और घायल एक रिश्तेदार के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने बोरी बुजुर्ग गांव गए थे। वहां से वापस लौटते समय यह दुर्घटना हुई है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मृतक मुन्ना का एक हाथ कंधे के पास से कट कर अलग हो गया था।
पुलिस ने कटे हाथ को पचास मीटर दूर से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 13 जेडवी 3103 का चालक वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ था। करीब चार किमी दूर पहुंचने पर वाहन का एक टायर पंक्चर हो गया।
इसके चलते वह बोरी बुजुर्ग के पास वाहन छोड़ कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। धूलकोट पुलिस चौकी प्रभारी कमल मोरे ने बताया कि वाहन मालिक और चालक की जानकारी जुटाई जा रही है।