Burhanpur News नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। मध्य रेलवे हमेशा से रेलवे के लिए रोल माडल था और आगे भी रहेगा। रेल यात्रियों की सुरक्षा और समय की पाबंदी पर हमारा फोकस रहेगा। जिससे यात्रियों को सुरक्षित और समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा जहां यात्रियों को टिकट मिलने में परेशानी हो रही है, वहां व्यवस्था को ठीक कराई जाएगी। यह बात शुक्रवार को मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आरके यादव ने बुरहानपुर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कही।
आरके यादव ने कहा कि जैसे ही भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो जाएगा, तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कई स्टेशनों में आनलाइन भुगतान की सुविधा नहीं मिल पाने के सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि यह सुविधा हर स्टेशन पर है। यदि कहीं तकनीकी समस्या है तो उसे दूर कराया जाएगा। इस दौरान डीआरएम इति पांडेय, स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता, शकील खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। रेल महाप्रबंधक ने आरपीएफ पोस्ट के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने पोस्ट प्रभारी सुनील शिंदे के हाथों इसका फीता कटवाया।
रेल महाप्रबंधक से पत्रकारों ने दस साल से अधूरे ओवरब्रिज के संबंध में सवाल पूछा। जिस पर उन्होंने कहा कि डीआरएम रहते उन्होंने इसका काम पूरा करा दिया था। यह किस वजह से रुका हुआ है, इसकी जानकारी लेंगे और जल्द काम पूरा कराने का प्रयास करेंगे। अवैध वेंडरों की समस्या पर उन्होंने कहा कि यह लुकाछिपी का खेल है। इसे भी धीरे-धीरे आरपीएफ और जीआरपी मिल कर समाप्त करेंगे। इसके बाद उन्होंने पैनल रूम, रिटायरिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण भी किया। डीआरएम ने उन्हें भविष्य में वहां होने वाले कार्यों से अवगत कराया। प्लेटफार्म एक पर लगे एक कोच डिस्प्ले पोल को रेल महाप्रबंधक ने किनारे शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टाक सहित अन्य व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने विभिन्न मांगों संबंधी ज्ञापन रेल महाप्रबंधक को सौंपे। कांग्रेस ने बुरहानपुर में नहीं रुकने वाली कुछ ट्रेनों का ठहराव देने की मांग की है। इसी तरह नेपानगर में बंद महानगरी व मेल के ठहराव को चालू करने और बंद की गई नागपुर भुसावल ट्रेन को शुरू करने की मांग की गई है।