Burhanpur News: सिरपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद तनाव, गांव में चार थानों का पुलिस बल तैनात
बुरहानपुर के एक गांव में करीब बीस लोगों ने मिलकर एक युवक पर हमला बोल दिया।हमले में युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात किया गया है।
Publish Date: Tue, 25 Jun 2024 07:06:55 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Jun 2024 10:17:28 PM (IST)
कई लोगों ने घर में घुसकर युवक को पीटाHighLights
- घर में घुस कर बीस लोगों ने युवक को लाठियों से पीटा
- तेरह पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, आठ गिरफ्तार
- एसपी ने माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की बात कही
नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। खकनार थाना क्षेत्र के सिरपुर गांव में सोमवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में तेरह लोगों पर मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। इनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पांच फरार हैं।
तनाव को देखते हुए एसपी देवेंद्र पाटीदार ने गांव में चार थानों खकनार, शाहपुर, निंबोला आदि का पुलिस बल तैनात किया है। शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा व निंबोला थाना प्रभारी राहुल काम्बले भी मंगलवार सुबह से क्षेत्र में डटे रहे।
![naidunia_image]()
घर में घुसकर हमला
जानकारी के अनुसार सोमवार रात आफताब, उसका पिता रमजान तड़वी, चचेरे भाई अरबाज सहित परिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने मेडिकल दुकान में काम करने वाले सुमित जाधव 17 वर्ष निवासी निंबापुर पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे सुमित जाधव सहित उसे बचाने आया एक अन्य युवक घायल हो गया।
सुमित को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देवेंद्र पाटीदार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों और कानून को हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। फिलहाल गांव में शांति है।