बुरहानपुर में थाने को मिला आइएसओ अवार्ड, तो पांडे जी सीटी बजाएं पर थिरके पुलिसकर्मी
डीआईजी के जाते ही थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Sat, 20 Nov 2021 08:13:35 PM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Nov 2021 08:14:55 PM (IST)
बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोतवाली थाने को आइएसओ अवार्ड मिलने और थाने के नवीनीकृत भवन के लोकार्पण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को थाना प्रभारी संजय पाठक और पुलिसकर्मियों ने वर्दी में ही जमकर ठुमके लगाए। दबंग फिल्म के गाने सुनते नहीं किसी की अर्जी, थाने में बैठे बजाएं पांडे जी सीटी, वाले गाने पर पुलिस के ठुमकों वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने इसे फेसबुक पर शेयर करते हुए दबंग दरोगा, तो कुछ ने अन्य तरह के कमेंट्स किए हैं।
ज्ञात हो कि शुक्रवार को कोतवाली थाने के नवीनीकृत भवन का लोकार्पण सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, डीआईजी तिलक सिंह और पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा की मौजूदगी में किया गया था। समारोह के बाद डीआईजी और सांसद वहां से रवाना हो गए थे। इसके बाद पुलिस अफसरों और कर्मचारियों ने करीब एक घंटे तक डांस करके डीजे की धुन पर इसका जश्न मनाया। News Updating...