Burhanpur Station: पहिए से ब्रेक शू चिपकने के कारण लगी थी गोरखपुर-मुंबई ट्रेन में आग
Burhanpur Station: इस घटना में न तो कोई हताहत हुआ है और न ट्रेन को ज्यादा क्षति पहुंची है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 27 May 2021 04:26:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 27 May 2021 04:26:00 PM (IST)

Burhanpur Station: बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गोरखपुर से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक जाने वाले यात्री ट्रेन क्रमांक 02104 के एक कोच में मंगलवार रात बुरहानपुर स्टेशन से पहले आग लग गई। ट्रेन को बुरहानपुर स्टेशन पर रोककर रेलकर्मियों ने आग बुझाई। इसके चलते करीब आधे घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही और यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही।
स्टेशन प्रबंधक विनय मेहता ने बताया कि ट्रेन के डी-2 कोच के पहिए से ब्रेक शू चिपक जाने के कारण यह घटना हुई थी। उनके मुताबिक आमतौर पर ब्रेक छोड़ने पर फाइबर से बने शू पहिए से अलग हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी ये पहिए से अलग नहीं हो पाते, जिसके कारण ऐसी घटनाएं होती हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना भुसावल रेल मंडल के वरिष्ठ अफसरों को भी दी गई है। हालांकि इस घटना में न तो कोई हताहत हुआ है और न ट्रेन को ज्यादा क्षति पहुंची है। मेहता के मुताबिक बुरहानपुर स्टेशन से पहले पहिए के पास लगी आग को एक यात्री ने देखा और तुरंत गार्ड को इसकी सूचना दी। गार्ड ने लोको पायलट और बुरहानपुर स्टेशन को सूचित किया। ट्रेन के पहुंचने से पहले ही बुरहानपुर स्टेशन पर रेल अधिकारी व कर्मचारी पूरी तैयारी के साथ पहुंच गए थे। नगर निगम से फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया था, लेकिन स्टेशन और गार्ड के पास मौजूद अग्निशमन यंत्र से ही आग पर काबू पा लिया गया था। ट्रेन को पूरी जांच-पड़ताल के बाद रवाना किया गया।