बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में अवैध रूप से पहुंच रहे नकली बायोडीजल के खिलाफ शनिवार को शाहपुर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के निर्देश पर शाहपुर थाना प्रभारी गिरवर सिंह जिलोदिया व उनकी टीम ने भोटा फाटा से करीब 12 लाख रुपये कीमत का 3900 लीटर नकली बायोडीजल पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हो गए हैं। आरोपितों के पास से बायोडीजल के साथ ही एक मिनी ट्रक, डीजल भरने की मशीन व अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। आरोपितों के खिलाफ धारा 285, 420 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी गिरवर सिंह ने बताया कि वाहनों में डीजल भर रहे आनंद ठाकुर, मोहम्मद साद और घनश्याम खानेजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अवैध कारोबार के मुख्य सरगना सिंधीबस्ती निवासी नीरज जैसवानी और दीपक रोचलानी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। ज्ञात हो कि भोटा फाटा महाराष्ट्र की सीमा है। लंबे समय से महाराष्ट्र से नकली बायोडीजल लाकर यहां पर बेचा जा रहा था। दो राज्यों की सीमा का लाभ उठाकर अवैध कारोबारी अब तक बचते रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद खाद्य अधिकारी और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे थे।
कई दिन से थी पुलिस की नजर
अधिकारियों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के निर्देश पर कई दिन से पुलिस इस अवैध कारोबार पर नजर रख रही थी। इससे पहले भी दो बार अवैध बायोडीजल पहुंचने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गए थे। शनिवार सुबह फिर पुलिस को बायोडीजल बेचे जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर बायोडीजल जब्त कर लिया। इससे पहले भी शाहपुर पुलिस ने एक ट्रक बायोडीजल पकड;ा था। बार्डर के अलावा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में भी नकली बायोडीजल का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
ट्रेन से कटे युवक के दोनों पैर
बुरहानपुर स्टेशन से कुछ दूरी पर शुक्रवार रात एक युवक घायल अवस्था में मिला। उसके दोनों पैर ट्रेन से कटे हुए थे। जीआरपी ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान बड़वाह निवासी माखनलाल यादव के रूप में की गई है। जीआरपी चौकी प्रभारी मकसूद खान ने बताया कि स्थानीय एक युवक के पास राहगीर ने फोन से सूचना दी थी कि मंदिर के पास ट्रैक पर युवक पड़ा है और मदद की गुहार लगा रहा है। इस पर मौके पर पहुंचे और युवक को जिला अस्पताल भेजा। तुरंत इलाज मिल जाने से उसकी जान बच गई है। युवक के पैर किस ट्रेन से और कैसे कटे इसका पता अभी नहीं चल पाया है। घायल माखनलाल अप ट्रैक पर मिला था, जिससे अनुमान है कि इस ट्रैक से गुजरी किसी एक्सप्रेस से यह हादसा हुआ होगा।