लोक कलाकार रीना पवार 51 मटकी लेकर तलवार पर चलीं
संत सेवालाल महाराज की 283वीं जयंती पर हुआ आयोजन, बंजारा समाज के सत्तर युवाओं ने किया रक्तदान।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Tue, 15 Feb 2022 11:42:07 PM (IST)
Updated Date: Tue, 15 Feb 2022 11:42:07 PM (IST)

डोईफोड़िया (नईदुनिया न्यूज)। बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल महाराज की 283वीं जयंती पर मंगलवार को लोखंडिया के मोती माता मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ संत सेवालाल महाराज के चित्र पर माल्यार्पण और आरती से हुआ। सबसे पहले समाज के सत्तर से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया। इसके बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित अन्य अतिथियों ने समाज के 50 से ज्यादा प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान समाज की लोक कलाकार रीना पवार ने सिर पर 51 मटकी रखकर तलवार, कांच और गिलास पर अपनी प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थित लोगों द्वारा खूब सराहा गया। प्रीति किशोर पवार ने नशामुक्ति गीत पर नृत्य कर नशे से दूर रहने का संदेश किया। रामायणी शंकर महाराज, सरसपुरा महाराज ने अपने संबोधन में समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे संत सेवालाल महाराज द्वारा बताए सिद्धांतों पर चलें।
कार्यक्रम प्रभारी रमेश पवार ने बताया कि महाराज की जयंती को बड़े स्तर पर मनाने के पीछे समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना, अशिक्षा को मिटाना, सामाजिक एकता मजबूत करना, फिजूलखर्ची व दहेज जैसी कुप्रथा को रोकना, मृत्यु भोज बंद कराना और समाज को मुख्य धारा से जोड़ने जैसे उद्देश्य थे। कार्यक्रम के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सेवालाल मंदिर सभा मंडप के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही मोती माता मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में शामिल कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान धनसिंग चौहान, लक्ष्मण झामू, हजारी नायक, संजय जाधव, खेमराज राठौड़, बंजारा समाज संघ के अध्यक्ष शिवराज राठौड़, सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष अरुण पवार, रविंद्र जाधव, भागवत पवार, अर्जुन गौर, अखिल भारतीय बंजारा युवा सेना के जिलाध्यक्ष त्रिलोक नायक, किशोर जाधव, कृपाल सिंह, जगदीप जाधव, हंशु बंजारा, मोहन राठौड़, छगन राठौड़ आदि मौजूद थे।
जिले के तीस से ज्यादा गांवों में निकली शोभायात्रा
बंजारा समाज द्वारा जिलेभर में संत सेवालाल जयंती मनाई गई। जिले के खकनार, धाबा, नांदुराखुर्द, खापरखेड़ा, नांदखेड़ा, हसीनाबाद, कालापाट, मातापुर, शंकरपुरा, बोदरली, चिल्लारा तारापटी, सनोद सहित तीस से ज्यादा गांवों में कलश और शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान समाज के युवा डीजे की धुन पर नृत्य करते चल रहे थे। अंत में महाप्रसादी का वितरण भी किया गया।