
नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से करीब 12 किमी दूर देवारी गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। वहां पढ़ने वाले हिंदू बच्चों के अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल का शिक्षक जबूर अहमद तड़वी बच्चों को योगासन के बहाने नमाज पढ़ना सीखा रहा था।
दीपावली के अवकाश के दौरान कुछ बच्चों ने जब घर में वह प्रक्रिया दोहराई तो माता-पिता ने पूछा। बच्चों ने बताया कि जबूर अहमद रोजाना योगासन से पहले उन्हें इसका अभ्यास कराता है।
इसके बाद करीब दो दर्जन अभिभावक स्कूल पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। यह देख स्कूल के प्राचार्य ने जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी को सूचना दी। मामला गंभीर होने के कारण डीईओ तत्काल स्कूल पहुंचे और पंचनामा बनाया।
इस बीच जानकारी लगने पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अजीत परदेसी, बजरंग दल के दीपक पवार, दिनेश राठौर, प्रदीप महाजन, देवेंद्र माहजन सहित अन्य पदाधिकारी भी स्कूल पहुंचे।
उन्होंने अभिभावकों से बातचीत कर जानकारी ली। अजीत परदेसी ने बताया कि सभी हिंदू संगठन शनिवार को कलेक्टर हर्ष सिंह को ज्ञापन सौंपकर कथित शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि पंचनामा बनाया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रहा हूं। इससे पहले कभी अभिभावकों ने ऐसी कोई शिकायत भी नहीं की थी। मुझ पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। जांच में सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
- जबूर अहमद तड़वी, प्राथमिक शिक्षक।