खून से सना चाकू लहराते हुए पहुंचा बदमाश, धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर
सूचीबद्ध गुंडा हेमंत और दीनू ने पहले बस स्टैंड में कुंदन महरोलिया को शराब पिलाई। इसके बाद हेमंत ने अचानक चाकू निकाल लिया और कुंदन के हाथ में हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ में घाव हो गया।
Publish Date: Thu, 31 Jul 2025 04:58:05 PM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Jul 2025 05:17:51 PM (IST)
फोटो- आधी रात को कमल तिराहे के पास भ्रमण करते सीएसपी गौरव पाटिल।HighLights
- लोगों को डराया। मची अफरा-तफरी।
- धड़ाधड़ गिरने लगे दुकानों के शटर।
- पुलिस ने साथी को किया गिरफ्तार।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। बुधवार रात शहर के कमल तिराहे में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक बदमाश खून से सना चाकू लहराते हुए पहुंचा और लोगों को डराने लगा। यह देख दुकानदारों ने धड़ाधड़ अपनी दुकानों के शटर बंद कर दिए। जिससे पूरे मार्केट में समय से पहले ही सन्नाटा पसर गया।
कोतवाली थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी ने बताया कि सूचीबद्ध गुंडा हेमंत और दीनू ने पहले बस स्टैंड में कुंदन महरोलिया को शराब पिलाई। इसके बाद हेमंत ने अचानक चाकू निकाल लिया और कुंदन के हाथ में हमला कर दिया। जिससे उसके हाथ में घाव हो गया।
कुंदन किसी तरह बच कर वहां से भागा तो हेमंत और दीनू उसका पीछा करते हुए कमल तिराहे तक पहुंच गए। वहां भी उन्होंने लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया। जिससे लोग दहशत में आ गए थे।
इसके अलावा कुछ लोगों ने बदमाशों द्वारा लूटपाट करने की अफवाह भी फैला दी थी, जिससे लोग और डर गए थे। सूचना मिलते ही सीएसपी गौरव पाटिल, थाना प्रभारी सीताराम सोलंकी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तब जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
करीब एक घंटे की तलाश के बाद पुलिस ने दीनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपित हेमंत अब भी फरार है। दोनों के खिलाफ बीएनस की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हेमंत को जिलाबदर किया गया था। वह दो दिन पहले ही शहर लौटा था और फिर अपराध कर दिया। उसके खिलाफ पूर्व में भी चाकूबाजी के केस दर्ज किए गए थे।