MP News: जब्त की गई 95 लाख रुपए मूल्य की महंगे ब्रांड की 8 हजार लीटर शराब पर चलाया रोड रोलर
बताया गया है कि अवैध रूप से परिवहन और विक्रय करते हुए पकड़ी जाने वाली शराब को शासन द्वारा नष्ट करने के निर्देश हैं। इसी का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है। इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है।
Publish Date: Wed, 11 Jun 2025 06:49:53 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Jun 2025 06:50:22 PM (IST)
फोटो- लाखों की शराब को रोड रोलर से नष्ट करता कर्मचारी।HighLights
- आबकारी विभाग ने नष्ट कराई आठ हजार लीटर से ज्यादा शराब
- इस दौरान विभाग द्वारा कुल 8362 लीटर शराब नष्ट कराई गई है।
- आरएस, आरसी, हंड्रेड पाइपर सहित अन्य महंगे ब्रांड शामिल थे।
नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा बीते दस साल में जब्त की गई करीब 95 लाख की शराब बुधवार दोपहर ट्रेंचिंग ग्राउंड बोहरडा के पास रोड रोलर चला कर नष्ट कराई गई। आबकारी अधिकारी पार्थ शर्मा ने बताया कि 1079 पेटी शराब में 929 पेटी अंग्रेजी, 62 पेटी देसी और 88 पेटी बीयर शामिल थी।
विभाग द्वारा कुल 8362 लीटर शराब नष्ट कराई गई है। इसमें आरएस, आरसी, हंड्रेड पाइपर सहित अन्य महंगे ब्रांड की शराब बोतलें भी शामिल थीं।
इस दौरान एडिशनल एसपी अंतर सिंह कनेश, शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, निंबोला थाना प्रभारी राहुल कांबले सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
बताया गया है कि अवैध रूप से परिवहन और विक्रय करते हुए पकड़ी जाने वाली शराब को शासन द्वारा नष्ट करने के निर्देश हैं। इसी का पालन करते हुए यह कार्रवाई की गई है। इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है।