नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर/नेपानगर। कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा स्कूलों और छात्रावासों के किए जा रहे औचक निरीक्षण में कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। गत 24 जुलाई को सीईओ जिला पंचायत लता शरणागत ने उत्कृष्ट सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास बुरहानपुर का निरीक्षण किया तो पता चला कि विद्यार्थियों के लिए मिला फ्रिज और टीवी पूर्व अधीक्षक विजय राठौड़ अपने घर में उपयोग कर रहे हैं।
इसकी जानकारी मिलने पर दूसरे दिन डिप्टी कलेक्टर पल्लवी पुराणिक छात्रावास पहुंचीं और जांच के बाद उन्होंने वर्तमान में जनजातीय बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम बहादरपुर के अधीक्षक विजय राठौड़ के घर से फ्रिज व टीवी जब्त कराए। उनके प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर हर्ष सिंह ने छात्रावास अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर सहायक आयुक्त के कार्यालय में अटैच कर दिया है। अपने आदेश में कलेक्टर ने कहा है कि यह कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता और वित्तीय अनियमितता का है।
शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने खकनार क्षेत्र के छह स्कूलों का निरीक्षण किया। जिसमें कहीं क्लास में सामान भरा मिला तो कहीं मध्याह्न भोजन से दाल गायब मिली। उन्होंने बताया कि देड़तलाई स्कूल में अब तक टाइम टेबल नहीं बनाया गया है। बिल्लाधाना और धार बेल्थड़ में व्यवस्था ठीक मिली।
खारी माल में मध्याह्न भोजन में दाल नहीं मिलने पर समूह को चेतावनी दी गई है। बोरवन स्कूल में कमरे में सामान भरा पाया गया। उसे हटाने के लिए कहा गया है। रामखेड़ा स्कूल में शौचालय के पास पानी जमा मिला। उसकी निकासी के लिए कहा गया है। डीईओ ने बताया कि किसी भी स्कूल में शिक्षकों की ई-उपस्थिति नहीं मिली है।