बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लोकसभा उपचुनाव के चलते जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू है। चुनाव आयोग के निर्देश पर महाराष्ट्र बार्डर समेत अन्य स्थानों पर एफएसटी टीम तैनात की गई है, जो बाहर से जिले में आने वाले वाहनों की बारीकी से जांच कर रही है। गुरुवार दोपहर को महाराष्ट्र बार्डर की लोनी चेकपोस्ट में एक कार की तलाशी के दौरान टीम को 12 लाख 11 हजार 700 रुपये नकद मिले हैं। पुलिस ने राशि जब्त कर आयकर विभाग के सुपुर्द कर दी है। आगे की जांच और कार्रवाई आयकर विभाग करेगा। लालबाग थाना प्रभारी हेमेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे महाराष्ट्र के रावेर से आई एक कार की तलाशी लेने पर नकदी पकड़ में आई है। चुनाव में इसके दुरुपयोग को देखते हुए रकम जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि कार में महाराष्ट्र के कॉलोनाइजर धनराज भालेराव, सुनील ढोबले और प्रकाश जुमड़े सवार थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक प्लाट की बिक्री से मिली राशि लेकर वे अमरावती हाइवे के रास्ते वर्धा जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोई भी व्यक्ति पचास हजार से कम की राशि लेकर आवागमन कर सकता है। इससे ज्यादा और दस लाख रुपये तक की रकम पकड़े जाने पर पुलिस विभाग संबंधित को नोटिस जारी कर रकम संबंधी जांच करता है। दस्तावेजी जांच में रकम ले जाने का मकसद सही पाए जाने पर संबंधित को रकम लौटा दी जाती है। इससे ज्यादा राशि होने पर मामला आयकर विभाग को सौंपने के निर्देश हैं। लिहाजा इस मामले में आगे की जांच आयकर विभाग करेगा।