बुरहानपुर में पवन एक्सप्रेस पर चढ़ा युवक, तारों को छूते ही बिजली के झटके से गिरा नीचे
बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़कर युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। बिजली के तारों को पकड़ने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल भेजा गया और ट्रेन 15 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।
Publish Date: Thu, 19 Dec 2024 08:50:46 PM (IST)
Updated Date: Thu, 19 Dec 2024 08:50:46 PM (IST)
ट्रेन पर चढ़कर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया।HighLights
- युवक ने पवन एक्सप्रेस पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया
- बिजली के तारों को पकड़ने से युवक को झटका लगा, नीचे गिरा
- युवक रेलवे ट्रैक पर गिरकर घायल, युवक की पहचान अभी नहीं
नईदुनिया प्रतिनिधि, बुरहानपुर। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़कर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने बिजली के तारों को पकड़ लिया, जिससे चिंगारियां निकली और बिजली के झटके से वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, घटना के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।
ट्रेन में चढ़कर पकड़ा तार
दिल्ली मुंबई रेलवे रूट पर स्थित बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गुरुवार शाम 7:12 पर पवन एक्सप्रेस पहुंची थी, इस दौरान युवक सीधे ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। यह देखकर प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान ने भी उसे तुरंत उतरने के लिए कहा, लेकिन युवक बिजली के तारों को पकड़ लिया।
![naidunia_image]()
बिजली के झटके से गिरा नीचे
बिजली के तारों को पकड़ते ही युवक को चिंगारी के साथ बिजली का तेज झटका लगा, जिससे निकलने के बाद युवक रेलवे लाइन पर गिर गया। हादसे के बाद गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही, इसके बाद भुसावल के लिए रवाना किया गया। युवक की पहचान अभी नहीं हुई है, उसने यह कदम क्यो उठाया यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है।