Accident in Chhatarpur: छतरपुर के बड़ामलहरा में दो कारों की टककर में तीन लोगों की मौत, तीन घायल
छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात करीब 11 बजे अर्टिगा और मारुति वैन की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा कारों के तेज रफ्तार में होने की वजह से हुआ।
Publish Date: Sun, 04 May 2025 08:42:40 AM (IST)
Updated Date: Mon, 05 May 2025 04:26:10 AM (IST)
एमपी के छतरपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा। प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights
- कारों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक बच्ची भी शामिल।
- हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
- कारों की तेज रफ्तार की वजह से हादसा होना बताया गया है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर(Accident in Chhatarpur)। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में शनिवार-रविवार की रात करीब 11 बजे अर्टिगा और मारुति वैन की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों केा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कारों के तेज रफ्तार में होने की वजह से हुआ।
जानकारी के अनुसार रात के समय बड़ामलहरा के राजा ढाबा के पास अर्टिगा और मारुति वैन की जोरदार टक्कर हो गई। अर्टिगा छतरपुर की ओर से जा रही थी और वैन सागर की ओर से आ रही थी।
![naidunia_image]()
हादसे में छतरपुर के अमर वाधवानी, तीन साल की बच्ची और बंडा के गजेंद्र अहिरवार की मौत हो गई। रितु बाधवानी, आरती अहिरवार और मधुर बाधवानी बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें रितु वाधवानी को ग्वालियर, आरती अहिरवार को पहले बंडा फिर सागर रैफर किया गया है। मधुर वाधवानी को इलाज के लिए जिला अस्पताल छतरपुर भर्ती किया गया है।