भरत शर्मा, नईदुनिया, छतरपुर(Bageshwar Dham Hindu Gram)। हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर लगातार मुखर रहने वाले बागेश्वर धाम के महंत कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गांव गढ़ा में हिंदू ग्राम बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए भूमि पूजन कर दिया गया।
बागेश्वर धाम के पास ही छह एकड़ भूमि पर इस हिंदू ग्राम को बनाया जाएगा। मंदिर, गोशाला, यज्ञशाला और संस्कृत महाविद्यालय वाले परिसर में हिंदू ग्राम तीन मंजिला भवन के रूप में बनेगा। इसमें एक हजार आवास बनाकर उनमें हिंदू परिवारों को ही बसाया जाएगा। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, हिंदू ग्राम के बाद उनकी संकल्पना हिंदू तहसील, हिंदू जिला और हिंदू राष्ट्र तक का सफर तय करने की है।
नवरात्र के अवसर पर दो अप्रैल को सामान्य तरह से विधिवत पूजन करके इस हिंदू ग्राम की आधारशिला रखने के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का सपना हिंदू घर से शुरू होगा। पहले हिंदू परिवार, समाज और ग्राम बनेंगे, फिर हिंदू तहसील, जिला और राज्य की स्थापना होगी।
उन्होंने कहा कि भारत में एक भी ऐसा हिंदू ग्राम नहीं है, इसलिए विचार किया कि बागेश्वर धाम में पहला हिंदू ग्राम बनेगा, फिर अन्य स्थानों पर ही इसी माडल के आधार पर हिंदू ग्राम बनाने की संकल्पना आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि विधर्मी लोभ-लालच देकर किसी भी स्तर पर जाकर किसी भी कीमत पर यहां मकान खरीदने के प्रयास कर सकते हैं, इसलिए इनके भविष्य में बेचने की मनाही रहेगी।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक पहाड़ी पर बागेश्वर धाम है, उसके सामने स्थित दूसरी पहाड़ी पर हिंदू ग्राम बनाया जा रहा है। इसके लिए छह एकड़ भूमि बागेश्वर धाम जनसेवा समिति की है। यहां मंदिर, संस्कृत स्कूल, यज्ञशाला का निर्माण कराने के साथ ही तीन मंजिला आवासीय भवन बनाया जाएगा। इसमें एक हजार आवास तैयार किए जाएंगे।
इनका निर्माण दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। अभी तक तय हुआ है कि तीसरी मंजिल वाले प्रत्येक आवास की कीमत 15 लाख, दूसरी मंजिल वाले की 16 लाख और प्रथम मंजिल वाले की 17 लाख रुपये रहेगी। बिजली और पानी जैसी व्यवस्थाएं सोसायटी उपलब्ध कराएगी।
बागेश्वरधाम में हिंदू ग्राम के शिलान्यास के बाद राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस ने धर्म के आधार पर कालोनी बसाने को अनुचित करार दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा है कि यदि देश का संविधान धर्म के आधार पर ऐसे गांव बसाने और बनाने की अनुमति देता है, तो सरकार द्वारा मुस्लिम ग्राम, ईसाई ग्राम और सिख ग्राम बनाने की अनुमति दी जाए, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री इतने परेशान हैं तो मोदी जी से कहकर संविधान में संशोधन करा दें।
उधर, भोपाल की हुजूर विधानसभा से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि हिंदू गांव की कल्पना हिंदुस्तान से की गई है. यह 'सर्वे भवंतु सुखिनः' का प्रतीक है, जहां बहन-बेटियां आजादी से घूमें, गोमाता सम्मान के साथ रहें, और छेड़खानी, बलात्कार व कब्जे जैसी घटनाएं न हों।
यह छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद सिंह, गुरु तेग बहादुर, महात्मां गांधी के रामराज्य का सपना है। बागेश्वर धाम के मीडिया प्रभारी कमल अवस्थी का कांग्रेस नेताओं के बयान पर कहना है कि अपने धर्म के लिए कार्य करने की सभी को स्वतंत्रता है। अगर धाम पर हिंदू गांव बसाया जा रह है तो इसमें कुछ गलत नहीं है।