नईदुनिया, छतरपुर, Bageshwar Dham News। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में मंगलवार तड़के एक और हादसा हो गया। यहां धर्मशाला की दीवार गिरने से मिर्जापुर निवासी एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दे, 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाना है और इसके लिए देशभर से श्रद्धालु बागेश्वर धाम में जुट रहे हैं। भारी भीड़ के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने अपील की है कि भक्त बागेश्वर धाम न आएं और अपने घरों से ही गुरु पूर्णिमा पर्व मनाएं।
जानकारी के मुताबिक, घायलों में मिर्जापुर क्षेत्र के लोग शामिल हैं। ये सभी छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम के एक होम स्टे में ठहरे थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना को लेकर राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया की दीवार गिरने के हादसे में एक महिला की मौत हो गई है कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
घायलों ने बताया कि जिस जगह पर ठहरे हुए थे, वहां पतली दीवार खड़ी थी और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थी। 100 रुपए गद्दा के हिसाब से किराया लिया गया था। रात को अचानक दीवार गिर पड़ी और हम सभी लोग दब गए।
Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में फिर हादसा, दीवार गिरने से मिर्जापुर की महिला की मौत… गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री को करना पड़ी यह अपीलhttps://t.co/fKHJayI41g pic.twitter.com/g6GYGnXqJY
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 8, 2025