Bageshwar Dham: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई का वीडियो वायरल, कट्टा लेकर शादी में गाली-गलौज और मारपीट
Bageshwar Dham: छतरपुर में शादी समारोह में पिस्टल लेकर धमकाने का वीडियो वायरल, बागेश्वर धाम से जुड़ा मामला।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 19 Feb 2023 08:16:32 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Feb 2023 12:47:08 PM (IST)

Bageshwar Dham: छतरपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छतपुर में एक युवक के हाथ में पिस्टल लेकर शादी समारोह में लोगों को धमकाने और मारपीट को वीडियो बहुप्रसारित हो गया है। इस वीडियो में बार-बार बागेश्वर धाम का उल्लेख भी है।
कुछ लोगों का आरोप है कि पिस्टल लेकर नजर आ रहा युवक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम गर्ग है। हालांकि, इस संबंध में धाम की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है। एसडीओपी शशांक जैन ने वीडियो की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।
इंटरनेट मीडिया पर शनिवार देर रात रामआसरे अहिरवार ऋषि ने एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर शादी समारोह में कुछ लोगों से मारपीट कर रहा है। साथ ही धमकी दे रहा है।
वीडियो 11 फरवरी की रात में अहिरवार समाज के व्यक्ति के घर शादी समारोह के दौरान का है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवक से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर का नाम जुड़ने से पुलिस की ओर से टीम गठित कर जांच करने की बात कही गई है।
बताया जाता है कि इस समय बागेश्वर धाम में चल रहे सामूहिक विवाह समारोह में ही शादी कराने को लेकर अहिरवार परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था। इसी को लेकर विवाद हुआ है, परंतु वीडियो में धमकी को लेकर अभी कोई भी शिकायत लेकर पुलिस के पास नहीं पहुंचा है।