बमीठा। नईदुनिया न्यूज
9 जुलाई को ग्राम बमारी के बम्मूराजा उर्फ मंगल सिंह बुंदेला की मारपीट के बाद हत्या हो जाने के विरोध में मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बमीठा थाने का घेराव किया। लगभग सवा घंटे तक थाने का घेराव और नेशनल हाइवे पर चक्काजाम के दौरान ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो पुलिस के भारी दबाव के चलते इस हत्याकांड के दो आरोपितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। बमीठा में एसडीएम और एसडीओपी के आश्वासन के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण शांत हुए।
ग्राम बमारी निवासी बम्मूराजा उर्फ मंगल सिंह बुंदेला को 9 जुलाई की शाम करीब साढ़े सात बजे बमीठा में अर्जुन सिंह निवासी ग्राम टुरया, शिवाकांत अवस्थी निवासी पहाड़ीहीराजू, लक्षमन प्रजापति निवासी ललगुवां, मुलायम सिंह निवासी टुरया, लट्टू पठान निवासी नई बस्ती जिला सतना सहित अन्य चार-पांच लोगों ने बमीठा पेट्रोल पंप से अगवा किया और मारपीट करते बमीठा में अर्जुन सिंह के घर ले गए यहां बम्मूराजा के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे मरणासन्न हालत में छोड़ दिया गया था। मारपीट की खबर लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे 100 डॉयल एवं 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया था। गंभीर रूप से घायल बम्मूराजा को जिला अस्पताल से उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया, 10 जुलाई की सुबह रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा बम्मूराजा से बयान तो लिए गए, लेकिन हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह करीब 11 बजे बमीठा थाने पहुंचकर घेराव शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक घेराव के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मृतक बम्मूराजा के परिजनों और ग्रामीणों ने रीवा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। घटना की खबर लगते ही लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत, बिजावर एसडीओपी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मांग को आठ दिन में पूरे करने के आश्वासन के बाद उन्हें शांत कराया गया।
-
ग्रामीण कर रहे थे घेराव, एसपी कार्यालय पहुंचे आरोपित
रीवा-ग्वालियर नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम पंचायत बमीठा के पुलिस थाने में मृतक बम्मूराजा के परिजन और ग्रामीण प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। बमीठा में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू था तभी पुलिस के दबाव के चलते हत्या के इस मामले में फरार दो आरोपी शिवाकांत अवस्थी एवं अच्चू पठान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए। दोनों आरोपितों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। एएसपी जयराज कुबेर के अनुसार पुलिस आरोपितों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही शेष आरोपियों को हिरासत में ले लिया जाएगा।
सवा घंटे बंद रहा बाजार, रही अफरा-तफरी
ग्राम पंचायत बमीठा में शुक्रवार की सुबह पूरा बाजार खुला हुआ था। नेशनल हाइवे पर यातायात भी निर्वाध चल रहा था कि करीब 11 बजे ग्राम बमारी के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीण बम्मूराजा के परिजनों के साथ पुलिस थाने में पहुंचे और थाने का घेराव शुरू कर दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाइश दी लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। जिला मुख्यालय से कोई भी पुलिस अधिकारी मौक पर न आने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया और उन्होंने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। तकरीबन सवा घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। खासतौर से पर्यटन नगरी खजुराहो जाने और आने वाले सेलानियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
-------------------------
नोट- फोटो 01, 02, 03 एवं 04 लगाएं। केप्सन है-
बमीठा। मुख्य मार्ग पर तख्तियों के साथ प्रदर्शन करते ग्रामीण। -01
बमीठा। सवा घंटे तक नेशनल हाईवे पर बैठी रहीं महिलाएं। -02
बमीठा। घेराव एवं प्रदर्शन के दौरान मौजूद पुलिस बल। -03
बमीठा। एसपी कार्यालय में एएसपी के समक्ष आत्मसमर्पण करते दो आरोपित। -04