खजुराहो में बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, शव के पास बैठकर बोला- इनका खून पीना है
छतरपुर जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र के भरवां गांव में सोमवार सुबह 5:30 बजे एक युवक ने अपने पिता की हनुमान मंदिर से लाई गदा से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने चचेरे भाई पर भी हमला किया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
Publish Date: Mon, 31 Mar 2025 07:10:21 PM (IST)
Updated Date: Mon, 31 Mar 2025 07:10:21 PM (IST)
शव के पास बैठा आरोपी बेटा बड़बड़ा रहा था। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)HighLights
- बेटे ने पिता की गदा से हत्या की।
- जमीन विवाद के बाद घटना हुई।
- वायरल वीडियो में खून पीने की बात।
नईदुनिया न्यूज, बमीठा। छतरपुर जिले के खजुराहो थानाक्षेत्र के भरवां गांव में एक युवक ने अपने पिता की गदा से पीट पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान उसने चचेरे भाई पर भी हमला किया, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
हत्या करने के बाद आरोपी शव के पास बैठकर जोर-जोर से अपने पिता के खून पीने की बात करता रहा। इस दौरान उसका किसी ने वीडियो भी बना लिया, जो कि अब वायरल है। आरोपी बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।
घटना के बाद खजुराहो पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आरोपी लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी रामपाल ने हनुमान मंदिर से गदा उठाकर पिता की हत्या की।
पढ़ें पूरा मामला...
- मामला सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे का है। आरोपी रामपाल का पिता मनकू पास (50 साल) से जमीन विवाद को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी का पिता से सुबह झगड़ा चल रहा था। वह इस दौरान पास के मंदिर में जाकर गदा उठा लाया, जिससे पीटना शुरू कर दिया। मनकू पाल की मौके पर मौत हो गई।
- उनके बचाव में आए चचेरे भाई महेश पाल (25) पर भी हमला कर दिया। उसको गंभीर चोटों के कारण जिला अस्पताल रेफर किया है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी के दोनों हाथ बंधे हुए हैं। वह पिता के खून को पीने की बात कर रहा है। डायल 100 की टीम और कुछ ग्रामीण भी मौजूद दिखाई दे रहे हैं।
मानसिक बीमारी से जूझ रहा आरोपी
मामले को लेकर खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर मृतक के परिजन सुरेंद्र पाल ने घटना की जानकारी दी तब मौके पर पुलिस पहुंची।