Chhatarpur News: भीमकुंड में डूबे युवक की तलाश में चार जिलों की टीमें जुटीं
Chhatarpur News:भीमकुंड में कानपुर के युवक के डूब जाने के बाद चार जिलों की एसडीआरएफ टीमों को भी फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। युवक की तलाश की जा रही है।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 06 Jan 2024 12:06:45 PM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Jan 2024 12:06:45 PM (IST)
Chhatarpur News: बड़ामलहरा(नईदुनिया न्यूज)। भीमकुंड में कानपुर के युवक के डूब जाने के बाद चार जिलों की एसडीआरएफ टीमों को भी फिलहाल कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। युवक की तलाश की जा रही है। बाजना पुलिस थाना प्रभारी मनोज गोयल ने बताया कि कानपुर के 35 वर्षीय युवक ऋजु चौरसिया के मंगलवार को भीमकुंड में डूब जाने के बाद एसडीआरएफ की टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई है।
बुधवार को प्रशासन द्वारा छतरपुर जिले के अलावा दमोह पन्ना सागर जिले की एसडीआरएफ टीमों को खोजने में लगाया गया है। उक्त सभी टीमें आक्सीजन गैस सिलेंडर के 80 फीट की गहराई तक सर्च कर चुकी हैं लेकिन डूबे हुए युवक को तलाशने में नाकाम रही है। गुरुवार को फिर टीम तलाश में जुटी रहीं। उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी चौरसिया परिवार एवं बांदा और अयोध्या निवासी उनके रिश्तेदार पर्यटक स्थल खजुराहो घूमने आए हुए थे। युवक ऋजु चौरसिया के विशेष आग्रह पर उसके स्वजन और रिस्तेदार बगैर मन से भीमकुण्ड घूमने गये थे जहां ऋजु चौरसिया भीमकुंड में डूब गया था। जबकि ऋजु के सगे साले को डूबने से बचा लिया गया था।