छतरपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला चौरसिया समाज की युवा महिला समिति द्वारा सांस्कृतिक धरोहर, सनातन धर्म, हिंदू परंपरा व हिंदू नव वर्ष को नारायणपुरा रोड स्थित अमर मंडपम में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी सचिन शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रो. अमिता अरजरिया, विशिष्ट अतिथि सीएमओ शिवी उपाध्याय और निधि सत्यव्रत चतुर्वेदी मौजूद रहीं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी सचिन शर्मा ने कहा कि मां सृष्टि की संरचना करती हैं। हम हमेशा भारत माता की जय बोलते हैं। गंगा, यमुना, सरस्वती व नर्मदा नदी को मैया यानि मां मानते है, ये है हमारी भारतीय संस्कृति। जो हमेशा मां के स्थान को उच्च शिखर पर रखती हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें बेटियों की शिक्षा की ओर अधिक जोर देने की जरूरत है। महिलाएं संगठित हो और समाज का नेतृत्व अपने हाथो में लें और राजनीतिक रूप से भी नेतृत्व के लिए आगे आए, यह सब शिक्षा से होगा। विशिष्ट अतिथि अमिता अरजिरया ने कहा कि जब 1990 में मेरी पहली पोस्टिंग सहायक प्राध्यापक के रूप में महाराजपुर में हुई तो हमनें देखा कि वहां के हर घर की महिला सुबह चार बजे उठकर अपने घर के दरवाजे पर ऊरैन डालकर मां लक्ष्मी का आह्वान करती हैं। यानि महिला जो एक खुद गृहलक्ष्मी है, वो धन की देवी का भी रोज आह्वान करती है। सीएमओ शिवी उपाध्याय ने सामाजिक संगठनों की मजबूती से ही हिंदू समाज की मजबूत पर जोर देकर कहा कि ऐसे समय में सामाजिक कार्यों की उपयोगिता और भी बढ़ जाती है, जब किसी संगठन का नेतृत्व महिलाओं द्वारा किया जाए। निधि चतुर्वेदी ने कहा कि में गीता, रामायण के संस्मरण को सुनाते हुए मातृशक्ति को संगठित रहने और शिक्षित बनने के लिए प्रेरित करूंगी। इस दौरान सभी अतिथियों का साल, श्रीफल व मोतियों की माला से चौरसिया समाज द्वारा सम्मान किया गया।
भजन संध्या का हुआ आयोजनः
कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष मानिक चौरसिया व रचना चौरसिया ने दिया। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें आयुषी चौरसिया, चितरंजन चौरसिया, अरविंद चौरसिया, दयाशंकर चौरसिया, राजबहादुर चौरसिया, रामानुज चौरसिया, मयंक व युवा महिला समिति अध्यक्ष रचना चौरसिया ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव हरगोविंद चौरसिया ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन गायत्री नीलू चौरसिया ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री शिवानी चौरसिया, रिटा. प्राचार्य प्रो. एलसी चौरसिया, ट्रस्ट के सचिव डा. जगदीश चौरसिया, धर्मपाल चौरसिया, आजाद चौरसिया, पूर्व महिला जिलाध्यक्ष द्रौपदी चौरसिया, वरिष्ठ महिला समिति अध्यक्ष रितु श्रीकांत चौरसिया, युवा जिला अध्यक्ष राजेश चौरसिया, युवा सचिव शशिकांत, महिला युवा सचिव दुर्गा चौरसिया, वरिष्ठ महिला सचिव संजू चौरसिया, संगठन महामंत्री गजेंद्र चौरसिया, अमर चौरसिया सहित समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।