छतरपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, पिता-बेटे की मौके पर मौत; लोन वसूली के दबाव से जुड़ा मामला
MP Breaking News: छतरपुर जिले के ओरछा थानाक्षेत्र में एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। जहर खाने से किसान देरी निवासी ओमप्रकाश अहिरवार और चार साल के बेटे रिहांस की मौत हो गई है।
Publish Date: Sat, 20 Sep 2025 02:48:57 PM (IST)
Updated Date: Sat, 20 Sep 2025 02:55:58 PM (IST)
Chhatarpur breaking newsHighLights
- छतरपुर में परिवार के चार लोगों ने खाया जहर।
- पिता-बेटे की मौत, पत्नी-बेटा अस्पताल में भर्ती।
- ग्रामीण बोले लोन से जुड़ा मामला हो सकता है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। छतरपुर जिले के ओरछा थानाक्षेत्र में एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। जहर खाने से किसान देरी निवासी ओमप्रकाश अहिरवार और चार साल के बेटे रिहांस की मौत हो गई है।
जब सुबह के समय घर के दरबाजे देर तक नहीं खुले तो ग्रामीणों ने उनके गेट खुलवाए तब पता चला कि उन्होंने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिनको लेकर चारों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पिता और छोटे बेटे की मौत होने की पुष्टि की गई।
किसान की पत्नी नंदिनी और बड़ा बेटा आदेश के पेट में दर्ज उठ रहा है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला क्या है इसे लेकर तब हकीकत सामने आ सकेगी जब अस्पताल में भर्ती दोनों लोगों होश में आएंगे।
पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले लोन का बकाया जमा करने के लिए लोन देने वाली कंपनी के लोग आए थे और जमीन की कुर्की कराने की बात कह गए थे। अब घटना के पीछे की हकीकत क्या है इसकी जानकारी परिवार के दो लोगों के होश में आनेे के बाद ही चल सकेगा।