पति ने मांगी दर्द की गोली, पत्नी ने खिला दी नींद की, फिर प्रेमी के साथ हो गई फरार
मैंने सब जगह पता लगाया तो उसका कोई पता ना चला इसके बाद मैंने इसकी सूचना थाने में दी। कुछ दिन बाद उसके प्रेमी शिवम कुमार का फोन आया कि वह मेरे साथ है और अब मेरे साथ ही रहेगी। वहीं पत्नी ने भी आने से इनकार कर दिया है। पत्नी के दो बच्चे भी हैं।
Publish Date: Fri, 25 Apr 2025 08:23:16 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Apr 2025 08:31:11 PM (IST)
पति को लाखों का चूना लगाकर पत्नी अपने प्रेमी के साथ भागी।HighLights
- पति धर्मेंद्र नामदेव ने बताया एक महीने पूर्व की घटना है।
- मैंने अपनी पत्नी बबली से सीने की दर्द की गोली मंगाई थी।
- जागकर देखा पत्नी गायब थी। तीन लाख रुपये भी नहीं थे।
छतरपुर। जिले के खजुराहो के पास ग्राम बेनीगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खजुराहो से लगभग पांच किलोमीटर दूर ग्राम बेनीगंज से पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई। पति धर्मेंद्र नामदेव ने बताया कि बीती एक महीने पूर्व की घटना है, मुझे रात में सीने में दर्द था तो मैंने अपनी पत्नी बबली से सीने की दर्द की गोली मंगाई लेकिन उसने मुझे नींद की गोली दे दी और मैं गोली खाकर सो गया। जब मैं जागा तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी घर से गायब थी और तीन लाख रुपये भी गायब थे। मैंने सब जगह पता लगाया तो उसका कोई पता ना चला इसके बाद मैंने इसकी सूचना थाने में दी। कुछ दिन बाद उसके प्रेमी शिवम कुमार का फोन आया कि वह मेरे साथ है और अब मेरे साथ ही रहेगी। वहीं पत्नी ने भी आने से इनकार कर दिया है। पत्नी के दो बच्चे भी हैं।
![naidunia_image]()
घर पर बैठे युवक पर हमला कर किया लहूलुहान
- बड़ामलहरा के वार्ड क्रमांक 11 स्थित पुरानी आइटीआइ के पीछे गुरुवार रात एक जघन्य वारदात में दो अज्ञात युवकों ने फोटो स्टूडियो संचालक अमित जैन पर उनके ही घर के बाहर हमला कर दिया।
- मारपीट के दौरान उनके मोबाइल फोन की भी छीन ले गए। जानकारी के अनुसार फरियादी अमित जैन पिता रतनचंद जैन (उम्र 37 वर्ष), निवासी वार्ड नं. 11, ने थाना बड़ामलहरा में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिगंबर फोटो स्टूडियो का संचालन करते हैं।
रात करीब 9:30 बजे वे अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी दो युवक वहां पहुंचे, जिनमें से एक ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था।
बिना किसी कारण दोनों आरोपियों ने लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा और एक ने पत्थर उठाकर उनके मुंह पर दे मारा, जिससे मुंह से खून निकलने लगा और कान, दोनों गाल व सिर में गंभीर चोटें आईं।