छतरपुर में आकाशीय बिजली का कहर...चपेट में आए 10 स्कूली बच्चे, 2 गायों की मौत
आकाशीय बिजली स्कूल के पास लगे महुआ के पेड़ पर गिरी थी। तेज वर्षा के बीच छठी बम्होरी जन शिक्षा केंद्र के प्राथमिक शाला सिलगांव के पास अचानक तेज गड़गड़ाहट से बिजली तड़की और गिर गई। इससे स्कूल परिसर में मौजूद बच्चे दहशत में बेहोश हो गए। कुछ छात्रों को कमर, पीठ, रीढ़ की हड्डी में दर्द होने लगा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Publish Date: Fri, 04 Jul 2025 09:21:42 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jul 2025 09:21:42 PM (IST)
आकाशीय बिजली का कहर। नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। जिले के चंदला क्षेत्र के सिलगांव में एक स्कूल के निकट आकाशीय बिजली गिरने से उत्पन्न तेज आवाज और कंपन से स्कूल के 10 विद्यार्थी बेहोश हो गए। इनमें घायल आठ बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल के पास में विचरण कर रही दो गायों की मौत हो गई।
बिजली गिरने से 10 बच्चे हुए बेहोश
आकाशीय बिजली शुक्रवार शाम करीब चार बजे स्कूल के पास लगे महुआ के पेड़ पर गिरी थी। तेज वर्षा के बीच छठी बम्होरी जन शिक्षा केंद्र के प्राथमिक शाला सिलगांव के पास अचानक तेज गड़गड़ाहट से बिजली तड़की और गिर गई। इससे स्कूल परिसर में मौजूद बच्चे दहशत में बेहोश हो गए। कुछ छात्रों को कमर, पीठ, रीढ़ की हड्डी में दर्द होने लगा।