Lok sabha chunav 2024: छतरपुर.नईदुनिया प्रतिनिधि। खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद शेष रह गये 14 अभ्यर्थियों में से नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है। अब खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। नाम वापसी की समय सीमा बीत जाने के बाद चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। फार्म वापिस लेने से पहले कुछ प्रत्याशियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ कथित नेताओं द्वारा उन पर फार्म वापस लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। एक प्रत्याशी ने तो निर्वाचन आयोग तक से शिकायत कर दी थी। इसे देखते हुए लग रहा था कि कुछ लोगों के फार्म वापिस हो सकते हैं। लेकिन अब 14 प्रत्याशियों के बीच लोकसभा चुनावी मुकाबला होगा।
खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान 19 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किये गये थे। संवीक्षा के दौरान इनमें से पांच अभ्यर्थियों का नामांकन पत्र रद्द हो गया। जबकि 14 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए थे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णुदत्त शर्मा एवं बहुजन समाज पार्टी के कमलेश कुमार सहित मोहम्मद इमरान, कपिल गुप्ता भारतीय, केशकली, गिरन सिंह, नंदकिशोर, पंकज मौर्य (कुशवाहा), पन्ना लाल त्रिपाठी एड., फिरोज खां, बिटइया अहिरवार, आर.बी. प्रजापति (राजा भइया) पूर्व आई.ए.एस., लक्ष्मी प्रसाद और पेंटर सुनमान सिंह लोधी शामिल हैं।